सीएम धामी के सामने महिषासुरमर्दिनि स्तोत्रम् गा रही एक छोटी बच्ची का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उसकी मासूमियत सबका दिल जीत रही है।
एक नन्ही बच्ची ने सीएम धामी के सामने महिषासुरमर्दिनि स्तोत्रम् का पाठ किया, जिससे मुख्यमंत्री भी मंत्रमुग्ध हो गए। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोग उसकी प्रशंसा करने लगे। जब वह ध्यानमग्न होकर अयि गिरिनन्दिनि नन्दितमेदिनि… गाने लगी, तो हर किसी का दिल छू लिया।
सीएम धामी के सामने महिषासुरमर्दिनि स्तोत्रम् गाने वाली बच्ची का नाम वैदेही बताया जा रहा है। यह प्राचीन और पवित्र स्तोत्र, जिसे आदि शंकराचार्य ने लिखा था, सुनाने के बाद वैदेही को मुख्यमंत्री से उपहार मिला। साथ ही, उन्होंने वैदेही को प्रधानमंत्री मोदी से मिलवाने का वादा भी किया।