ऑपरेशन सिंदूर के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सभी मुख्यमंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की।
केंद्रीय गृह मंत्री ने एक ऑनलाइन बैठक की, जिसमें मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। बैठक में मॉक ड्रिल की तैयारियों पर चर्चा की गई। भारत ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब दे दिया है। तनावपूर्ण माहौल के बीच भारत ने पीओके में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमला किया।
पहलगाम हमले के 15 दिन बाद भारत ने आतंकियों के खिलाफ बड़ा कदम उठाया है। मिली जानकारी के अनुसार, भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की है। इस अभियान को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया है।
प्रशासन और सिविल डिफेंस ने आज बुधवार को होने वाली मॉक ड्रिल की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। एयर रेड सायरन बजते ही मॉक ड्रिल की शुरुआत होगी, जिसमें लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का अभ्यास किया जाएगा। सिविल डिफेंस के स्वयंसेवी शहर के पांच क्षेत्रों में इस प्रकार के अभ्यास करेंगे।
