उत्तराखंड: मदरसा बोर्ड अध्यक्ष ने की रक्षा मंत्री से मुलाकात, ऑपरेशन सिंदूर को सिलेबस में जोड़ने का प्रस्ताव

उत्तराखंड

उत्तराखंड मदरसा शिक्षा परिषद के अध्यक्ष मुफ्ती शमून कासमी ने कहा कि मदरसा बोर्ड अपने नए सिलेबस में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को जोड़ने पर विचार कर रहा है।

मंगलवार को उत्तराखंड मदरसा शिक्षा परिषद के अध्यक्ष मुफ्ती शमून कासमी ने दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। इस मौके पर उनके साथ कई शिक्षाविद, बुद्धिजीवी और सूफी संतों का प्रतिनिधिमंडल भी मौजूद था।

मुफ्ती कासमी ने रक्षा मंत्री को ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर शुभकामनाएं दीं और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अगुवाई में भारतीय सेनाओं ने पाकिस्तान के आतंकी अड्डों पर बड़ा हमला किया है। इस बहादुरी भरे कदम की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की रणनीति और सुरक्षा नीति के तौर पर सराहना की जा रही है।

उन्होंने रक्षा मंत्री से अपील की कि ऑपरेशन सिंदूर में शहीद हुए जवानों और जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तानी हमले में जान गंवाने वाले आम लोगों के परिवारों को खास आर्थिक मदद दी जाए। मुफ्ती कासमी ने बताया कि उत्तराखंड मदरसा बोर्ड अपने नए सिलेबस में ऑपरेशन सिंदूर को शामिल करने पर विचार कर रहा है। इसका मकसद है कि मदरसों के छात्र भी देश की सैन्य ताकत और राष्ट्रीय सुरक्षा के महत्व को समझ सकें।

 

 

 

 

 

Social Media Share