Uttarakhand: टिहरी-घनसाली मार्ग पर बड़ा हादसा, गुजरात के यात्रियों से भरी बस पलटी, कई घायल

उत्तराखंड

नई टिहरी-घनसाली मोटर मार्ग पर टिपरी से लगभग 1.5 किलोमीटर आगे एक बस का नियंत्रण बिगड़ने से वह सड़क पर पलट गई।

नई टिहरी-घनसाली मोटर मार्ग पर बस हादसे की खबर से इलाके में हड़कंप मच गया। यह दुर्घटना टिपरी के पास हुई, जहां अचानक एक बस सड़क पर पलट गई। बस में कितने यात्री सवार थे और उनकी हालत कैसी है, इस बारे में फिलहाल स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है।

नई टिहरी-घनसाली मोटर मार्ग पर टिपरी से करीब 1.5 किलोमीटर आगे डबा खाले नामक स्थान पर एक बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने प्रशासन को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची।

 

बस में करीब 35 यात्री सवार थे। हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं—एक पुरुष, एक महिला और एक बच्चा। सभी को 108 एंबुलेंस सेवा के जरिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नंदगांव भेजा गया है।

 

इसके अलावा लगभग 15 यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं। बस उत्तरकाशी से केदारनाथ जा रही थी और इसमें सवार सभी यात्री गुजरात के निवासी बताए जा रहे हैं। हादसे की सूचना पर पुलिस और राहत दल तुरंत हरकत में आए और मौके पर राहत कार्य शुरू किया।

 

 

 

 

Social Media Share