Uttarakhand News: नैनीताल जिला पंचायत चुनाव पर हाईकोर्ट में चुनौती, वोट बदलने और कैमरा बंद करने के आरोप

उत्तराखंड

नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में एक वोट को लेकर विवाद हाईकोर्ट तक पहुंच गया है। आरोप है कि देर रात काउंटिंग के दौरान कैमरा बंद करके एक वोट में ओवरराइटिंग कर बदलाव किया गया। अब इसकी फॉरेंसिक जांच की मांग उठ रही है।

नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में एक वोट को लेकर मामला हाईकोर्ट में पहुंच गया है। आरोप है कि रात में काउंटिंग के दौरान कैमरा बंद कर एक वोट में ओवरराइटिंग कर बदलाव किया गया। इस पर फॉरेंसिक जांच की मांग के साथ ही निर्वाचित प्रतिनिधि को शपथ ग्रहण से रोकने की अपील की गई है। प्रारंभिक सुनवाई में हाईकोर्ट ने मामले को लेकर चुनाव आयोग से संपर्क करने की सलाह दी है।

 

 

 

Social Media Share