नंदा-सुनंदा योजना के तहत डीएम ने किए आर्थिक सहायता के चेक वितरण

उत्तराखंड

देहरादून जिले में नंदा-सुनंदा प्रोजेक्ट ने बेटियों को पढ़ाई की राह दिखाई है। इस प्रोजेक्ट के तहत कई गरीब बेटियां अपनी पढ़ाई जारी रख पा रही है। जिलाधिकारी सविन बंसल ने इस योजना की शुरुआत की थीं। जिसके तहत चयनित छात्राओं को शिक्षण संस्थान के खाते में धनराशि डाली जा रही है।

वही आज राजधानी देहरादून के जिलाधिकारी कार्यालय में डीएम सविन बंसल ने चेक वितरण की किए। जिसके अंतर्गत पांच बच्चों को 87975 के चेक वितरण किए गए। जिनके आवेदन आंगनबाड़ी, समाज कल्याण के साथ ही अलग-अलग स्तर से आए थे। डीएम बंसल ने कहा की नंदा सुनंदा योजना आगे भी जारी रहेगी।

 

Social Media Share