बड़कोट क्षेत्र के नौगांव ब्लॉक में स्यालव-कुर्सिल सड़क पर रविवार सुबह एक मैक्स बुलेरो वाहन करीब 80 मीटर गहरी खाई में गिर गया। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।
उत्तरकाशी जिले के बड़कोट क्षेत्र के नौगांव ब्लॉक में स्यालव-कुर्सिल मोटर मार्ग पर रविवार तड़के एक मैक्स बुलेरो वाहन लगभग 80 मीटर गहरी खाई में गिर गया। हादसे में वाहन सवार एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। यह दुर्घटना सुबह करीब 3 से 4 बजे के बीच उस समय हुई जब वाहन स्यालव से बड़कोट की ओर जा रहा था और नगाणगांव से लगभग एक किलोमीटर पहले अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीएम की टीम मौके पर पहुंच गई।
मृतक की पहचान 27 वर्षीय संतोष के रूप में हुई है, जो स्यालव गांव का रहने वाला था। एसओ दीपक कठैत ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि वाहन स्यालव से बड़कोट जा रहा था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई जारी है।
