देहरादून में 14वीं बटालियन गढ़वाल राइफल्स का 49वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

उत्तराखंड देहरादून/मसूरी

देहरादून में 14वीं बटालियन गढ़वाल राइफल्स का 49वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों को मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी ने वीर नारियों एवं वीरता पदक प्राप्त पूर्व सैनिकों को भी सम्मानित किया।

इस अवसर पर सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने बटालियन के पूर्व सैनिकों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि 14वीं बटालियन गढ़वाल राइफल्स में उनको सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ था। उन्होंने कहा कि आज मैं जहां पर भी हूं उसके पीछे मेरी सैनिक पृष्ठभूमि है। उन्होंने अपने पल्टन में बिताए पलों को भी याद किया। गढ़वाल राइफल वीरता की मिसाल है। मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि यह वीरों की भूमि है, राष्ट्र भक्तों की भूमि है। देश की सेना का लगभग 17 प्रतिशत सैनिकों की पूर्ति उत्तराखंड जैसा कम आबादी वाला राज्य करता है।

 

Social Media Share