Surkanda Devi: 23 अगस्त से 17 सितंबर तक रोपवे सेवा बंद, श्रद्धालुओं को डेढ़ किमी पैदल चढ़ाई करनी होगी

उत्तराखंड

23 अगस्त शनिवार से 17 सितंबर तक रोपवे का वार्षिक निरीक्षण और मेंटेनेंस कार्य किया जाएगा। इस दौरान रोपवे सेवा पूरी तरह से बंद रहेगी।

वार्षिक रखरखाव के कारण सिद्धपीठ सुरकंडा देवी रोपवे का संचालन 23 अगस्त से 17 सितंबर तक 26 दिनों के लिए बंद रहेगा। इस अवधि में श्रद्धालुओं और पर्यटकों को मां सुरकंडा देवी के दर्शन के लिए करीब डेढ़ किलोमीटर की खड़ी चढ़ाई पैदल तय करनी होगी।

 

रोपवे सेवा के प्रबंधक सीबी सिंह और समन्वयक नरेश बिजल्वाण ने बताया कि निर्धारित अवधि में रोपवे का वार्षिक निरीक्षण और मरम्मत कार्य किया जाएगा। इसमें टावर और केबिन की जांच के साथ ही इलेक्ट्रिकल व मैकेनिकल हिस्सों की मरम्मत भी शामिल है।

देश-विदेश से आए विशेषज्ञ इंजीनियर रोपवे की लोड क्षमता, हवा के दबाव समेत कई तकनीकी पहलुओं की जांच और निरीक्षण करेंगे। प्रबंधन ने सभी श्रद्धालुओं से सहयोग करने की अपील की है।

 

गौरतलब है कि रोपवे सेवा शुरू होने के बाद से सुरकंडा देवी मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या लगभग तीन गुना बढ़ गई है। खासकर महिलाओं, बुजुर्गों, बच्चों और दिव्यांग श्रद्धालुओं के लिए यह सुविधा बेहद आसान और लाभकारी साबित हुई है।

 

 

 

 

 

Social Media Share