उत्तराखंड: स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का राहुल गांधी पर हमला, हिंदू धर्म से निष्कासित करने का ऐलान

उत्तराखंड

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने राहुल गांधी के कथन पर तीखा विरोध जताया और उन्हें हिंदू धर्म से निष्कासित कर दिया।

ज्योतिषपीठ के स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने घोषणा की है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को हिंदू धर्म से निकाल दिया गया है। उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले संसद में राहुल गांधी ने मनुस्मृति को लेकर ऐसा बयान दिया था, जिसने सनातन धर्म के अनुयायियों की भावनाओं को आहत किया। इस पर उन्हें स्पष्टीकरण के लिए बताया गया, लेकिन जब कोई जवाब नहीं मिला, तो उन्हें धर्म से निष्कासित कर दिया गया।

बदरीनाथ धाम स्थित शंकराचार्य आश्रम में एक प्रेस वार्ता के दौरान स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि तीर्थ स्थलों की गरिमा बनाए रखना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग ऐसे पवित्र स्थानों पर अनुचित आचरण करते हैं, जिससे इन स्थानों की प्रतिष्ठा और श्रद्धालुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचती है। उन्होंने यह भी कहा कि तीर्थ यात्रा और पर्यटन में फर्क समझना जरूरी है। साथ ही देवभूमि में आने वाले हर श्रद्धालु को दर्शन की उचित व्यवस्था मिलनी चाहिए।

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि देवभूमि से ऐसा संदेश नहीं जाना चाहिए कि कोई श्रद्धालु बिना दर्शन किए लौट गया। उन्होंने यह भी कहा कि चारों धामों में गैर-हिंदुओं के प्रवेश पर पूरी तरह रोक लगनी चाहिए। साथ ही उन्होंने बताया कि पहलगाम हमले में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए ज्योतिर्मठ की ओर से ब्रह्मकपाल में श्राद्ध संस्कार किया जाएगा।

 

 

 

 

 

Social Media Share