पौड़ी में एक युवक द्वारा जहरीला पदार्थ खाकर अपने जीवन को समाप्त कर लिया है वहीं इस पूरे मामले परपौड़ी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक विनोद गुसांई ने बताया कि शनिवार देर रात डेविड धार, अपर चोपड़ा निवासी दीपक सिंह उम्र 32 वर्ष पुत्र राजेश सिंह ने विषाक्त पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। उन्होंने बताया कि मृतक राजस्व क्षेत्र में शहर से 5 किलोमीटर दूर गहड बस स्टॉप के समीप मारुति 800 कार में बैठा था। वह बीती शनिवार की रात को विषाक्त पदार्थ खाकर गाड़ी में पड़ा रहा। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम व राजस्व की टीम मौके पर पहुंची। जहां उन्होंने कार से युवक को बाहर निकाला युवक उस समय अचेत अवस्था में था। युवक को 108 के माध्यम से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है। कि युवक गुड़गांव में एक निजी कंपनी में कार्यरत व युवक के दो बच्चे हैं। राजस्व पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
中京区民ふれあい事業実行委員会90周年事業検討部会『中京区制90周年記念事業 中京暮らしの文化・ 『中京暮らしの文化・歴史絵巻』 (2020), p.
『中京暮らしの文化・ この井上の建言により伊藤博文ら政府首脳は意見を急速に変化させ、皇男子孫による継承、女帝否定に舵を切るようになり、この次の草案の「帝室典則」からは女帝即位の可能性は完全にないものとなった。