पुलिस कार्यवाही में पता चला की युवती गायब नहीं हुई थी बल्कि उसकी मां ने उसे 50 हजार रुपये में बेच दिया था।

उत्तराखंड सोशल मीडिया वायरल

कुछ दिन पहले उधम सिंह नगर से एक 17 वर्षीय नाबालिक युवती घर से गायब हो गई, जिसके बाद परिजनों ने पुलिस से इसकी शिकायत की ओर पुलिस ने जब जांच की तो रुद्रपुर से गायब हुई एक नाबालिग युवती को पुलिस ने बिजनौर से बरामद कर लिया। लेकिन जांच के बाद जो सामने आया वो चौंकाने वाला था, पुलिस कार्यवाही में पता चला की युवती गायब नहीं हुई थी बल्कि उसकी मां ने उसे 50 हजार रुपये में बेच दिया था।

 

बता दें कि रायपुर, रुद्रपुर निवासी लक्ष्मी कौर पत्नी सुन्दर सिंह ने रुद्रपुर पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी नाबालिग पुत्री घर से गायब हो गई है। जिस पर कोतवाली पुलिस ने 27 जनवरी 2022 को एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही शुरू करदी थी महिला सम्बन्धी अपराध के दृष्टिगत डीआईजी/एसएसपी उधम सिंह नगर बरिन्दरजीत सिंह रुद्रपुर के नेतृत्व अपहर्त युवती की बरामदगी हेतु पुलिस की दो टीमों का गठन किया गया। जिसके बाद जांच में पता चला कि युवती का विवाह बिजनौर उ.प्र. में किया गया है। जिसके बाद पुलिस ने फतेहपुर असल जिला बिजनौर से बरामद कर लिया जांच के दौरान अपहर्ता का नाबालिग होने का प्रमाण पत्र परिजनों द्वारा उपलब्ध कराया गया व अपहर्ता के बयानों के आधार पर युवती की मां लक्ष्मी कौर द्वारा अपनी नाबालिग पुत्री को अपनी बहन बिन्द्री (45 वर्ष) पत्नी कश्मीर सिंह निवासी ग्राम रायपुर जिला उधम सिंह नगर व परमजीत कौर (40 वर्ष) पत्नी स्व. जोगेन्द्र सिंह निवासी ग्राम रायपुर थाना रुद्रपुर के द्वारा नाबालिग पुत्री को रश्मि उपरोक्त को शादी के लिए 50 हजार में बेचा गया था।पुलिस क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर अभय सिंह ने बताया कि पैसे न मिलने पर लक्ष्मी कौर उपरोक्त द्वारा थाना रुद्रपुर में अपनी पुत्री की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई गई जिसमें लक्ष्मी कौर, परमजीत कौर उर्फ मिन्द्रो कौर, परमजीत कौर, सीमा कौर व रश्मि द्वारा षडयन्त्र के तहत नाबालिग को विवाह हेतु बिक्री किया गया था। जिसमें अन्य लोगों की भी संलिप्तता का होना प्रकाश में आया है

 

 

 

Social Media Share

8 thoughts on “पुलिस कार्यवाही में पता चला की युवती गायब नहीं हुई थी बल्कि उसकी मां ने उसे 50 हजार रुपये में बेच दिया था।

  1. Pingback: sex bao dam
  2. Pingback: lucabet88
  3. Pingback: umiditate aer
  4. Pingback: Full Report
  5. Pingback: visit site

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *