. गरीबों का राशन चट कर जाने वाले चार अधिकारियों-कर्मचारियों पर धामी सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है. फूड एंड सप्लाई डिपार्टमेंट के राशन के गबन के मामले में चार दोषियों से करीब डेढ़ करोड़ रुपये की वसूली के आदेश जारी कर दिए गए
यह कार्रवाई तब होने जा रही है जब गबन के मुख्य दोषी अफसर को प्रमोशन भी दिया जा चुका और वह रिटायर भी हो चुके. अब इस कार्रवाई के क्या मायने हैं और क्या इस एक्शन में बड़े अफसरों का बचाव किया गया है? इस तरह के कई सवाल खड़े हो रहे हैं.
यह पूरा मामला क्या है? पहले यह जानिए कि 2018 से ही यह मामला लटकता चला आ रहा था. इस बीच मुख्य दोषी कैलाश चंद्र पांडेय को प्रमोशन भी दे दिया गया और उसके बाद वह रिटायर भी हो गए. लेकिन, दोषियों के खिलाफ कोई कारवाई नहीं हुई. पुष्कर सिंह धामी सरकार ने अब सख्त रुख अपनाते हुए चारों दोषी कार्मिकों पर गायब खाद्यान्न की कुल कीमत डेढ़ करोड़ की पेनाल्टी लगाकर वसूली के आदेश जारी कर दिए हैं. सचिव सचिन कुर्वे ने ये आदेश जारी किए हैं.
6 thoughts on “गरीबों का राशन चट कर जाने वाले चार अधिकारियों-कर्मचारियों पर धामी सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है.”