रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक का काफी सामान आज एक जुलाई से प्रतिबंधित रहेगा। प्लास्टिक का उपयोग न करने को लेकर शहर में अभियान भी चलाया जाएगा.
वहीं डीएम डॉ राजेश कुमार ने कहा कि लोगों को जागरूक किया जा रहा है। व्यापारियों से भी अपील की जा रही है ताकि प्लास्टिक का इस्तेमाल बंद हो सके। इसके लिए लोगों को इस नियम में सजा और जुर्माने के बारे में भी जानकारी दी गई।आगे उन्होंने बताया कि यदि कोई चेतावनी के बाद भी नहीं मानता है, तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.
आइए जानते हैं प्लास्टिक से निर्मित किन-किन वस्तुओं के उपयोग करने पर पाबंदी लगाई गई:–
सिंगल यूज प्लास्टिक (कप, प्लेट, गिलास, कटोरे, कांटे, चाकू, चम्मच व स्ट्रा), डिश बाउल, ट्रे, गिलास व ढक्कन (सभी सिंगल यूज प्लास्टिक वाले), खाद्य पदार्थों की पैकिंग के लिए प्लास्टिक बैग व पाउच, यूज एंड थ्रो रेजर्स व पेन आदि, सजावट के लिए थर्माकोल का इस्तेमाल, प्लास्टिक कैरी बैग, औद्योगिक पैकेजिंग 50 माइक्रोन से कम, कंटेनर 250 माइक्रोन से कम, ईयर बड्स, झंडे और कैंडी के लिए इस्तेमाल होने वाली स्टिक.
8 thoughts on “उत्तराखंड, आइए जानते हैं प्लास्टिक से निर्मित किन-किन वस्तुओं के उपयोग करने पर पाबंदी लगाई गई:–”