उत्तराखंड में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। हालांकि अभी तक जहां रोजाना कोरोना संक्रमण के आंकड़ा 50 तक ही सीमित था तो वहीं आज मंगलवार की सांय 6:00 बजे स्वास्थ्य विभाग देहरादून द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे में 102 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई। जबकि 52 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। दैनिक संक्रमण दर पर नजर डालें तो 5.48% पर पहुंच गई है। प्रदेश में कोरोना के मामले एक बार फिर धीरे-धीरे बढ़ते नजर आ रहे हैं। वहीं सोमवार को 48 मामले सामने आए थे।
हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में जिलेवार आंकड़ों पर नजर डालें तो देहरादून में 51, हरिद्वार से 14, नैनीताल जिले में 15, उत्तरकाशी से 07, उधमसिंह नगर से 05, पौडी से 02, टिहरी से 05, चमोली से 02, पिथौरागढ़ से 01 में सैंपल पॉजिटिव मिले हैं। वहीं चंपावत, अल्मोड़ा, बागेश्वर, और रुद्रप्रयाग से आज कोई मामला नहीं आया है। राज्य में अब तक कुल 94246 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें से 90245 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। जबकि 3350 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं तथा 279 मरीजों की मौत हो चुकी है। रिकवरी प्रतिशत दर 95.75 प्रतिशत है।
प्रदेश में अचानक बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले ने स्वास्थ्य महकमें की चिंताओं को और अधिक बढ़ा दिया है। क्योंकि जहां एक और चार धाम की यात्रा संचालित हो रही है तो वहीं दूसरी ओर 14 जुलाई से कावड़ की यात्रा भी शुरू हो रही है। ऐसे में अगर कुछ दिनों तक कोरोना संक्रमण के मामले ऐसे ही बढ़ते रहे तो सरकार को कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर कुछ अहम फैसले भी लेने पड़ सकते हैं।
1 thought on “उत्तराखंड में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं।”