पछवादून में डेंगू के मरीजों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है। सरकारी अस्पतालों में सबसे अधिक संख्या बुखार पीड़ितों की है। उप जिला चिकित्सालय विकासनगर में एलाइजा के 25 टेस्ट में छह डेंगू के मरीज मिले।
जबकि सीएचसी सहसपुर में 35 एलाइजा जांच में सात डेंगू के संदिग्ध मरीज निकले। पीएचसी कालसी की ओपीडी में भी मरीजों की भीड़ रही।
पछवादून में डेंगू, टायफाइड व वायरल से लोग परेशान
इस बार पछवादून में डेंगू, वायरल, टाइफाइड बुखार ने लोगों का दम निकाल दिया है। सरकार ने पछवादून में सिर्फ उप जिला चिकित्सालय विकासनगर में ही एलाइजा टेस्ट की सुविधा की है, जबकि पीएचसी कालसी, त्यूणी, सीएचसी चकराता, साहिया व सहसपुर में सिर्फ एंटीजन टेस्ट की सुविधा है। एंटीजन टेस्ट में मरीज में पुष्टि नहीं होती, सिर्फ आशंका ही आती है कि डेंगू हो सकता है।
उप जिला चिकित्सालय विकासनगर के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. विजय सिंह ने बताया कि बुखार के मरीजों की संख्या में अभी कमी नहीं आई है। एलाइजा टेस्ट में 25 मरीजों में से छह मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है।
35 मरीजों के एंटीजन टेस्ट में सात पाए गए संदिग्ध
सीएचसी सहसपुर के चिकित्सा अधीक्षक डा. मोहन सिंह डोगरा ने बताया कि अस्पताल में बुखार के मरीजों की ओपीडी में संख्या ठीक है। जिसके चलते बुखार के 35 मरीजों के एंटीजन टेस्ट कराए गए, जिसमें सात संदिग्ध मरीज पाए गए।
ओपीडी में बुधवार को आए 94 मरीज
पीएचसी कालसी के चिकित्सा अधीक्षक डा. प्रदीप उनियाल ने जानकारी दी कि अभी ओपीडी में मरीजों की संख्या काफी है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कालसी के चिकित्सा अधीक्षक डा. प्रदीप उनियाल के अनुसार, ओपीडी में बुधवार को 94 मरीज आए। जिनका एंटीजन टेस्ट कराने पर 21 संदिग्ध मरीज डेंगू व दो मरीजों में टाइफाइड पाया गया।
The number of dengue patients in Pachhwadun is not showing any signs of decreasing. The highest number of fever victims are in government hospitals. Six dengue patients were found in 25 ELISA tests in Vikasnagar sub-district hospital.
Whereas in CHC Sahaspur, out of 35 ELISA tests, seven were found to be suspected dengue patients. There was a crowd of patients in the OPD of PHC Kalsi also.
People troubled by dengue, typhoid and viral in Pachhwadun
This time, dengue, viral and typhoid fever have killed people in Pachhwadun. The government has provided the facility of ELISA test only in the sub-district hospital Vikasnagar in Pachhwadun, whereas only the facility of antigen test is available in PHC Kalsi, Tuni, CHC Chakrata, Sahiya and Sahaspur. There is no confirmation in the antigen test in the patient, there is only suspicion that he may have dengue.
Chief Medical Superintendent of Sub District Hospital Vikasnagar, Dr. Vijay Singh said that the number of fever patients has not decreased yet. Dengue has been confirmed in six out of 25 patients in the ELISA test.
Seven found suspicious in antigen test of 35 patients
Medical Superintendent of CHC Sahaspur, Dr. Mohan Singh Dogra said that the number of fever patients in OPD of the hospital is fine. Due to which antigen tests were conducted on 35 fever patients, in which seven suspected patients were found.
94 patients came to OPD on Wednesday
Medical Superintendent of PHC Kalsi, Dr. Pradeep Uniyal informed that at present the number of patients in OPD is quite high. According to Dr. Pradeep Uniyal, Medical Superintendent of Primary Health Center Kalsi, 94 patients came to the OPD on Wednesday. On undergoing antigen test, 21 suspected patients were found to have dengue and two patients were found to have typhoid.