मेरे द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय देहरादून से ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर योगेंद्र कुमार की शिकायत की गई है कि योगेंद्र कुमार कैसे सिटी बस वाहन स्वामियों का उत्पीड़न कर रहा है इनका कोई भी चालान 2500 या 3000 से कम नहीं है इनके द्वारा एक धारा 179 आदेशों की अवज्ञा का पालन ना करना का उपयोग हर चालान पर किया जाता है जबकि इस धारा का अधिकतर उपयोग किसी स्थान के प्रतिबंधित होने पर उसके उल्लंघन करने पर ज्यादा किया जाता है जबकि सिटी बस को परिवहन विभाग से अधिकृत स्टेज कैरिज परमिट मुख्य मार्ग के हालटिंग स्टेशन में रोककर फुटकर सवारियां चढ़ा वा उतार सकने के लिए दिया गया है।
योगेन्द्र कुमार द्वारा बल्लूपुर चौक के पास एक सिटी बस का चालान नो स्टॉपेज में 1000 रुपये और आज्ञा की अवहेलना पर 2000 रुपये का चालान बस नं UA07N -2464 का काटा गया लेकिन बाद में बस मालिक द्वारा चालान को देखने पर पता चला कि यह तो मोटरसाइकिल/स्कूटर का चालान काटा गया है और गाड़ी नं -UA07N-4268 पाया गया है। ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर योगेन्द्र कुमार का कोई भी सिटी बस का चालान नो पार्किंग 500 रुपये ना होकर 2500 से 3000 तक का तो होता ही है यह सब वर्दी के अधिकार का दुरूपयोग है इसी संबंध में मेरे द्वारा एसएसपी महोदय से शिकायत की गई है और ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर के स्थांतरण की मांग की गई है जिससे सिटी बस वाहन स्वामियों के उत्पीड़न को रोका जा सके।
I have complained to Senior Superintendent of Police, Dehradun, about Traffic Sub Inspector Yogendra Kumar that how Yogendra Kumar is harassing the city bus vehicle owners, none of his challans is less than Rs 2500 or Rs 3000, this is a section 179 disobedience by him. Non-compliance is used on every challan, whereas this section is mostly used for violation of any restricted place, whereas the city bus is issued a stage carriage permit authorized by the Transport Department by stopping it at a halting station on the main road. It has been given for boarding and deboarding passengers.
Yogendra Kumar issued a challan of Rs 1000 for no stoppage and Rs 2000 for disobeying orders of a city bus near Ballupur Chowk by Yogendra Kumar, but later on looking at the challan, the bus owner came to know that it was a motorcycle. / Scooter’s challan has been issued and vehicle number -UA07N-4268 has been found. Traffic Sub Inspector Yogendra Kumar’s challan for any city bus no parking is not Rs 500 but Rs 2500 to Rs 3000. All this is misuse of uniform authority. In this regard, I have complained to SSP Sir and Traffic Sub Inspector There has been a demand for transfer of the inspector so that harassment of city bus vehicle owners can be stopped.