हादसा इतना भयानक था कि बस के परखच्चे उड़ गए।

शिक्षा

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में एक बस दुर्घटना में स्कूली बच्चों समेत 16 लोगों की मौत की खबर है। हादसा कुल्लू जिले के नियोली-शानशेर मार्ग (Neoli-Shansher Road) पर सैंज घाटी (Sainj valley) के जांगला इलाके (Jangla area) के पास हुआ है। घायलों को स्थानीय अस्पतालों में ले जाया गया। जहां उनका उपचार चल रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बस कुल्लू से सैंज जा रही थी कि जांगला गांव से करीब 200 मीटर दूर बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसा करीब साढ़े 8 बजे का बताया जा रहा है। हादसे में स्कूली बच्चों समेत 16 के मरने की खबर है। हादसा इतना भयानक था कि बस के परखच्चे उड़ गए। मौके पर जेसीबी बुलाकर घायलों और मृतकों को बाहर निकाला गया। कुल्लू के डीसी आशुतोष गर्ग ने दुर्घटना की पुष्टि की है।

हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Narandra Modi) और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Cm Jayram Thakur) ने दुख जताया है। वहीं, प्रधानमंत्री राहत कोष से मुआवजे का भी ऐलान किया गया। राहत कोष से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार की रुपये की सहायता राशि दी जाएगी।

 

Social Media Share

4 thoughts on “हादसा इतना भयानक था कि बस के परखच्चे उड़ गए।

  1. Pingback: โคมไฟ
  2. Pingback: thaisbobet168
  3. 去年来公又以暇日。今回は2018年2月号-3月号より日本声楽アカデミー会員のバリトン歌手、春日保人さんのエッセイを掲載いたします。 “トヨタMIRAI第2世代登場、FCEVは今度こそ普及させることができるか”.
    )を通じた国民の保健医療の向上及び福祉の増進、情報通信の技術の活用による業務運営の効率化の推進並びに業務運営における透明性の確保に努めるとともに、医療保険制度の安定的かつ効率的な運営に資するよう、支払基金と有機的に連携しつつ、診療報酬の適正な請求に資する支援その他の取組を行うよう努めなければならない。

  4. Pingback: Sevink Molen

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *