टिहरी गढ़वाल:- दिनांक 25-03-2022 को चंबा स्थित आरती ज्वेलर्स में 03 महिला व 01 पुरुष द्वारा ग्राहक बनकर आने तथा ज्वेलरी खरीदने की बात कहते हुए दुकान में गले व कान के विभिन्न आभूषण देखने के पश्चात डिजाइन पसंद न आना बता कर चले जाने पर जब दुकान स्वामी द्वारा दिखाई गई ज्वेलरी को इकट्ठा किया गया तो उसमें कुछ ज्वेलरी कम पाई गई। शक होने पर दुकान स्वामी मोहित पंवार पुत्र सुमन पंवार निवासी मसूरी रोड, चंबा द्वारा दुकान पर CCTV फुटेज चैक किया तो उक्त महिलाएं ज्वेलरी चोरी कर जेब में रखते हुए दिखाई दी।
दुकान स्वामी द्वारा सांय 05:00 बजे घटना की सूचना थाना चंबा में दी गई, जिस पर थाना चंबा में अज्ञात अभियुक्तगणों के विरुद्ध चोरी का अभियोग पंजीकृत कर सूचना उच्चाधिकारियों को दी गयी।
नवनीत सिंह भुल्लर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल द्वारा घटना का शीघ्र खुलासा किए जाने हेतु C.O टिहरी महेश चंद्र बिंजोला के पर्यवेक्षण में S.H.O चंबा पंकज देवरानी के नेतृत्व में थाना स्तर पर एक पुलिस टीम का गठन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। गठित पुलिस टीम द्वारा CCTV फुटेज के आधार पर जनपद के थाना नरेंद्रनगर, मुनीकीरेती सहित अन्य थानों से घटना की जानकारी साझा कर अभियुक्तगणों की तलाश में जनपद स्तर पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग अभियान के फलस्वरूप पुलिस द्वारा भद्रकाली के निकट एक I-20 कार DL07CL-3492 सहित चारों अभियुक्तगणों को अभियोग कायमी के 05 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी गई ज्वेलरी की शत-प्रतिशत बरामदगी की गयी।
नाम-पता अभियुक्तगण
1:- गीता पत्नी राजेश निवासी अंबेडकरनगर कटघर, मुरादाबाद (उ0प्र0)
2:- कुसुम पत्नी सतपाल निवासी सुलतानपुरी, दिल्ली।
3:- मंजू पत्नी सुंदर निवासी E-64, E-block, गंगा विहार,दिल्ली।
4:-मुस्तफा रमजानी पुत्र सी0 रमजानी निवासी मकान नंबर E-49/J-27, गली नंबर 07, जनता मजदूर कॉलोनी गढ़ी रोड़ उत्तर पूर्वी दिल्ली।
पुलिस टीम (थाना चम्बा)
1:-Insp पंकज देवरानी (SHO)
2:-S.S.I नवीन जुराल
3:-Cons. भास्कर
4:-Cons. शेर सिंह
5:-Lady Cons. पूजा
6:-Lady Cons. सोबिता
9 thoughts on “ज्वेलरी चोरी के आरोप में 03 महिला सहित 01 पुरुष को पुलिस ने किया गिरफ्तार।”