विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विकासखण्ड भिलंगना रेंज मे वन विभाग और ब्रह्मकुमारी फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में किया गया वृक्षारोपण।

उत्तराखंड

घनसाली:- विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विकासखण्ड भिलंगना रेंज में वन विभाग और ब्रह्मकुमारी फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में तहसील परिसर घनसाली और मुख्य बाजार के ऊपर वृक्षारोपण का कार्य किया गया। जिसमे वन विभाग और ब्रमकुमारी फाउंडेशन ने 50 से अधिक फलदार वृक्षों का रोपण किया। साथ ही तहसील परिसर मै साफ-सफाई भी की गई।
वहीं इस पूरे कार्यक्रम पर भिलंगना वन रेंज अधिकारी आशीष नौटियाल का कहना है कि आज विश्व पर्यावरण दिवस पर टिहरी वन प्रभाग के भिलंगना रेंज के द्वारा 50 पेड़ तहसील परिसर में लगाए गए जबकि 25 पेड़ मुख्य बाजार घनसाली के ऊपर लगाए गए। उन्होंने कहा कि आज का महत्वपूर्ण कार्यक्रम स्वच्छता का था जिसमें हम सभी लोगों ने तहसील प्रशासन,पुलिस प्रशासन और वन विभाग साथ ही ब्रह्माकुमारी संस्था के द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया और जिसमे वृक्षारोपण का कार्यक्रम पर जोर दिया गया।


वही इस मौके पर ब्रह्मकुमारी बहन सुषमा ने सभी लोगों से पेड़ों को संरक्षित रखने का संकल्प दिलवाया।
इस मौके पर एसडीएम घनसाली के0एन0 गोस्वामी, घनसाली थानाध्यक्ष सुखपाल सिंह मान, रेंजर वन विभाग आशीष नौटियाल, तहसीलदार महीसा शाह, राजयोगिनी बहन बी0के0 सुषमा, राजयोगिनी बहन निशा, पूर्व उपप्रमुख जाखणीधार साहब सिंह कुमाई, सहकारिता निदेशक टिहरी गढ़वाल गोविंद सिंह रावत आदि कई लोग एवं विभागों के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Social Media Share

15 thoughts on “विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विकासखण्ड भिलंगना रेंज मे वन विभाग और ब्रह्मकुमारी फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में किया गया वृक्षारोपण।

  1. Pingback: betflix wallet
  2. Pingback: anime izle
  3. Pingback: melbet apk
  4. Pingback: pg168

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *