भारत के जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और पाकिस्तान के शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen shah Afridi) ने गेंदबाजी के जरिए पूरी दुनिया में अपना डंका बजाया है।

खेल

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एशिया महाद्वीप के दो ऐसे तेज गेंदबाज हैं जिसे लेकर पूरी दुनिया में चर्चा होती है। भारत के जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और पाकिस्तान के शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen shah Afridi) ने गेंदबाजी के जरिए पूरी दुनिया में अपना डंका बजाया है। आईसीसी वनडे बॅालिंग रैकिंग की बात करें तो जसप्रीत बुमाराह का स्थान फिलहाल चौथा है। वहीं, शाहीन शाह अफरीदी का स्थान पांचवा है। टेस्ट बॅालिंग रैकिंग की बात करें तो फिलहाल शाहीन अफरीदी का स्थान तीसरा और जसप्रीत बुमराह का स्थान चौथा है।

दोनों गेंदबाज अपने-अपने टीम के लिए बड़ा अहम किरदार निभाते हैं। इस बात को लेकर खूब चर्चा होती है कि जसप्रीत बुमराह और शाहीन शाह अफरीदी में कौन ज्यादा बेहतर गेंदबाज हैं। इसका जवाब देना हमेशा मुश्किल रहा है। गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॅाटिंग (Ricky Ponting) ने इस सवाल को लेकर कुछ दिलचस्प बात कही है।

जसप्रीत बुमराह हैं ज्यादा अनुभवी

आईसीसी रिव्यू में शो होस्ट संजना गणेशन के साथ बातचीत के दौरान पोंटिंग ने कहा कि बुमराह और अफरीदी, दोनों ही दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं। इन दोनों में किसी एक को बेहतर बता पाना काफी कठिन है। पिछले कुछ सालों से दोनों गेंदबाज, सभी फॅार्मेट में जबरदस्त गेंदबाजी कर रहे हैं। हालांकि, पोटिंग ने आगे कहा टी-20 विश्वकप के लिहाज से शाहीन शाह अफरीदी से ज्यादा खतरनाक जसप्रीत बुमराह साबित हो सकते हैं।

उन्होंने आगे कहा कि बात करें अगर ऑस्ट्रेलिया में खेलने के अनुभव की तो जसप्रीत बुमराह के पास शाहीन शाह अफरीदी की तुलना में ज्यादा अनुभव है। बता दें कि जसप्रीत बुमराह ने 58 टी20 मुकाबलों में 69 विकेट चटकाए हैं। वहीं, शाहीन शाह अफरीदी ने 40 टी20 मुकाबलों में 47 विकेट हासिल किए हैं।

चोट से वापसी कर रह हैं दोनों गेंदबाज

जसप्रीत बुमराह अपनी पुरानी बैक इंजरी की वजह से एशिया कप 2022 का हिस्सा नहीं बन पाए थे। लंबे समय तक बेंगलुरू स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैब की प्रक्रिया से गुजरने के बाद अब वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे तीन मैचों की टी20 सीरीज में खेलते नजर आ सकते हैं। वहीं, शाहीन अफरीदी घुटने की चोट से जूझ रहे हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को उम्मीद है कि शाहीन शाह अफरीदी टी20 वर्ल्ड कप से पहले फिट हो सकते हैं।

Social Media Share

2 thoughts on “भारत के जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और पाकिस्तान के शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen shah Afridi) ने गेंदबाजी के जरिए पूरी दुनिया में अपना डंका बजाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *