उत्तराखंड में जिस तरह से अंकिता भंडारी की हत्या हुई उसके बाद यह मामला लगातार सुर्खियों में है। दरअसल जिस तरह से 18 सितंबर को अंकिता भंडारी लापता हुई थी, बाद में अंकिता का शव बरामद किया गया।
उसके बाद इस पूरे मामले में भाजपा नेता विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य का नाम सामने आया था। जिस तरह से भाजपा नेता के बेटे का नाम इस मामले में सामने आया उसके बाद उत्तराखंड की भाजपा सरकार कटघरे में है। इस बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अंकिता के परिवार वालों से मिलने के लिए उनके घर पहुंचे। पौड़ी जिले में स्थित अंकिता के घर पहुंचकर मुख्यमंत्री ने अंकिता के माता-पिता, रिश्तेदारों से मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि आरोपियों को सख्त से सख्त सजा मिलेगी। इस मामले में को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाएगा।
13 thoughts on “अंकिता भंडारी के परिवार से मिलने घर पहुंचे सीएम धामी, बोले- दोषियों को मिलेगी सख्त सजा”