उत्तराखंड,अनोखा माफी नामा, सुसाइड नोट में महिला ने लिखा है, लगातार ब्लैकमेल कर रहा था.

उत्तराखंड स्वास्थ्य

काशीपुर में एक ऐसा अनोखा माफ़ी नामा समाने आया है जिसे सुन और देख कर हर कोई हैरत में पड रहा है जो की एक चर्चा का विषय बना हुआ है. जहाँ एक और अभी अंकिता हत्या कांड हुए चंद दिन नहीं हुए की उत्तराखंड को चर्चा में डालने वाला एक और मामला समाने आया है. जसपुर कोतवाल प्रकरण में एक युवती का पहले कोतवाल पर यौन उत्पीड़न का आरोप फिर एक बयान जारी कर माफ़ी नामा उसके बाद एक सुसाइड नोट लिख कर आत्म हत्या करने का प्रयास सुसाइट नोट में भी माफ़ी नामा. जहाँ युवती ने ओवरडोज लेकर आत्महत्या करने का प्रयास किया

आपको बता दें कि बीते दिनों जसपुर खुर्द की रहने वाली महिला ने जसपुर कोतवाली में तैनात कोतवाल अशोक कुमार पर एक एफआईआर में धाराओं की बढ़ोतरी न करने को लेकर यौन शोषण का आरोप लगाया था. जिसकी शिकायत डीजीपी अशोक कुमार से भी की गई. जिसके बाद कोतवाल अशोक कुमार को सस्पेंड कर दिया गया था. लेकिन महज 24 घंटे के भीतर शिकायतकर्ता महिला अपनी शिकायत और अपने बयानों से बदल गई और अपना एक बयान जारी माफ़ी मांगी उसके बाद महिला का माफ़ी नामे से मन नहीं भरा तो महिला का सुसाइड नोट, उनकी ओर से दर्ज कराए गए केस में धाराएं न बढ़ाने के चलते उसने कोतवाल अशोक कुमार पर जो आरोप लगाए थे, अब वो उन आरोपों पर कोई कार्रवाई नहीं चाहती है. अभी यह मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि पूरे मामले की जांच से पहले ही आज महिला ने अपने आवास पर सुसाइड का प्रयास किया. हालांकि, काशीपुर के अधिवक्ता संजीव आकाश को जैसे ही जानकारी लगी. उन्होंने महिला को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां महिला का उपचार चल रहा है. यह जानकारी खुद संजीव आकाश ने अपनी फेसबुक पर पोस्ट डाल कर दी.

काशीपुर के स्पर्श हॉस्पिटल में महिला का इलाज चल रहा है. डॉ. का कहना है कि अब महिला खतरे से बाहर है. फिलहाल, आईसीयू में है. जब उसे अस्पताल लाया गया था, उस समय उसकी स्थिति काफी खराब थी. स्पर्श हॉस्पिटल के संचालक डॉ. रजनीश शर्मा ने बताया कि अभी महिला खतरे में है, लेकिन पहले ज्यादा खतरा नहीं है. खतरा अभी टला नहीं है. अगर रीअटैक नहीं आता है तो उसे बचाया जा सकता है.

सुसाइड नोट में महिला ने लिखा है कि…….

महिला के कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. जिसमें महिला ने इंस्पेक्टर अशोक कुमार और प्रदेश व जिले के पुलिस उच्चाधिकारियों से माफी मांगी है. इसके पीछे विपुल नामक युवक की ओर से बेटे को जान से मारने की धमकी कारण बताया है.’जब से उसने विपुल के भांजे से शादी की है, तब से विपुल उसे लगातार ब्लैकमेल कर रहा था. इसलिए मजबूर थी. मुझे माफ कर दो.ये नहीं करती तो वो मेरे बेटे को मार देता.

Social Media Share

1 thought on “उत्तराखंड,अनोखा माफी नामा, सुसाइड नोट में महिला ने लिखा है, लगातार ब्लैकमेल कर रहा था.

  1. Pingback: Egmont Toys

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *