हल्द्वानी पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी और राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बीते दिनों राज्य में जो कुछ भी भ्रष्टाचार को लेकर कार्रवाई सामने आई हैं ये भाजपा की सरकारों का मूल मंत्र है कि जहां भी भ्रष्टाचार या अनियमितताएं सामने आए तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए उत्तराखंड में नकल माफिया गैंग हो या फिर भ्रष्टाचार के अन्य मामले में सरकार ने कड़ी कार्यवाही की है, मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड में विकास की गति और आगे बढ़ेगी, हमने जनता से जो भी वादे किए है उन सभी को हम जल्द पूरा करेंगे।
इसके अलावा आगामी चुनावों को लेकर अनिल बलूनी ने कहा की भाजपा निरंतर संगठन और जनता के बीच में काम करने वाली पार्टी है इसलिए राज्यों के चुनाव हो या फिर केंद्र का चुनाव पार्टी हमेशा हर चुनाव के लिए तैयार है, क्योंकि वह निरंतर अपने संगठनात्मक क्रियाकलाप के साथ ही जनता के बीच में जुड़ी रहती है। हम सरकार के कामकाज और नेतृत्व को सामने रखकर जनता के बीच जाएंगे, और जनता भाजपा के साथ है और आगे भी इसी तरह भाजपा काम करती रहेगी।
वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगामी दौरे को लेकर अनिल बलूनी ने कहा की प्रधानमंत्री का देवभूमि और बाबा केदार से विशेष लगाव है इसलिए वो हमेशा यहां आते है, और जब भी वो उत्तराखंड आते है तो यहां के विकास की भी समीक्षा करते है।
8 thoughts on “अनिल बलूनी पहुंचे हल्द्वानी, मीडिया से बात करते हुए कहा हमने जनता से जो भी वादे किए है उन सभी को हम जल्द पूरा करेंगे।”