वाहन दुर्घटना ग्रस्त,उड़े परखच्चे, एक कहावत है ‘जाको राखे साइयां मार सके ना कोई’

उत्तराखंड

वाहन दुर्घटना ग्रस्त,उड़े परखच्चे, एक कहावत है ‘जाको राखे साइयां मार सके ना कोई’. ऐसा ही कुछ ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे 58 (Rishikesh Badrinath Highway) पर देखने को मिला है. यहां देर रात मलेथा के पास एक डंपर अनियंत्रित होकर गदेरे में जा गिरा. जिसमें डंपर के परखच्चे उड़ गए, लेकिन चालक और परिचालक को खरोंच तक नहीं आई. इतना ही नहीं दोनों आनन-फानन में गदेरे से बाहर निकलकर अपने-अपने घर भी चले गए.जानकारी के मुताबिक, ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर खनन सामग्री से भरा एक डंपर संख्या UK 07 CC 2159 कीर्तिनगर से मलेथा जा रहा था. तभी मलेथा के पास पुलिया पर चालक ने डंपर से अपना नियंत्रण खो दिया. जिससे चालक और परिचालक डंपर समेत गदेरे में जा गिरे. गनीमत रही कि चालक और परिचालक सुरक्षित बच गए, लेकिन डंपर चकनाचूर हो गया.

Social Media Share