आज दोपहर 1:30 बजे से एडिलेड ओवल में होने वाले मुकाबले में अगर बांग्लादेश जीत जाता है तो भारत T-20 वर्ल्ड कप से बाहर हो सकता है।

भारत

2 नवंबर 2022 को दोपहर 1:30 बजे से एडिलेड ओवल में होने वाले मुकाबले में अगर बांग्लादेश जीत जाता है तो भारत T-20 वर्ल्ड कप से बाहर हो सकता है। अब तक जो लोग साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की हार से पाकिस्तान के बाहर होने की खुशी में जमकर नाच रहे थे, उनके लिए यह खबर कलेजे में किसी जहर बुझे तीर की तरह है। यह समीकरण क्या है और कैसे बना, आगे बताएंगे। दिक्कत ये है कि पर्थ में जब गेंदबाजों के अनुकूल विकेट मिली तो भारतीय बल्लेबाजी लड़खड़ा गई। एक सूर्यकुमार यादव को छोड़कर बाकी तमाम बल्लेबाज सस्ते में चलते बने। रही सही कसर साधारण फील्डिंग ने पूरी कर दी। मतलब अगर विराट कोहली से आसान कैच छूट जाए और रोहित शर्मा सिंपल रन आउट मिस कर दें तो इससे ज्यादा हैरानी भरी बात और क्या हो सकती है? यह चीज एडिलेड में किसी भी सूरत में नहीं होनी चाहिए।

इतना से मन नहीं भरा तो आगे पढ़िए। 7 साल पहले 2015 में ऑस्ट्रेलिया में आयोजित वनडे वर्ल्ड कप में इसी एडिलेड ओवल के मैदान पर बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए 7 विकेट गंवाकर 275 रन बनाए थे और इंग्लैंड को 260 पर समेट दिया था। मैदान से जुड़ी खूबसूरत यादों का ही नतीजा है कि शाकिब अल हसन बयान दे रहे हैं- इंडिया यहां वर्ल्ड कप जीतने के लिए आई है, हम नहीं। मतलब सामने वाले को इतना फुला देना है कि बेचारा खुद ही फूल कर फट जाए। बहुत सही…! शाकिब अल हसन, तस्कीन अहमद और सौम्य सरकार जैसे मौजूदा खिलाड़ी उस जीत का हिस्सा थे। वैसे 2018 एशिया कप के बाद से बांग्लादेश का नागिन डांस देखने का बिल्कुल दिल नहीं करता। खुदा न खास्ता, अगर कुछ ऊपर नीचे हो गया तो ये लोग आसमान सर पर उठा लेंगे। 2007 वनडे वर्ल्ड कप को जितनी मर्जी भुला दें, दिमाग से निकलता ही नहीं है। तो कुल मिलाकर बात यह है कि इस मैच को हल्के में कतई नहीं लेना है।

बारिश की बात करें तो छिटपुट बूंदाबांदी की संभावना है, लेकिन जिस वक्त भारत का मुकाबला शुरू होगा उस वक्त आसमान साफ रहने की उम्मीद है। वैसे एक चीज भारत के पक्ष में यह जा रही है कि एडिलेड की विकेट अधिकतर बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग मानी जाती है। जो टीम पहले खेलती है, वह बोर्ड पर 175 के आसपास स्कोर लगा देती है। लेखनबाजी ने वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले ही आपको बताया था कि इस मैदान पर भारत ने 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकमात्र T-20 मुकाबला खेला था, जहां हम 37 रनों से जीत गए थे। उस मुकाबले में विराट ने 90 रनों की पारी खेली थी। दूसरी खुशखबरी यह है कि इस मैदान पर कोहली ने अपने क्रिकेट करियर के सबसे ज्यादा 5 शतक लगाए हैं। बांग्लादेश के सामने छठा आ जाए तो कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी। अब किंग को मैदान पसंद है तो हुकुम भी उसी का चलना चाहिए…!

अब जो लोग भारत के बाहर होने की बात से डर गए हैं, उनको बता देते हैं कि बांग्लादेश से हारने के बाद 4 मुकाबलों में टीम इंडिया के 4 अंक रह जाएंगे। फिर जिंबाब्वे के खिलाफ अंतिम मुकाबला जीतने के बावजूद टीम इंडिया 6 अंकों तक ही पहुंच सकेगी। इधर पाकिस्तान ने कहीं साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश को हरा दिया तो वह भी 6 अंकों के साथ हमारे कंधे से कंधा मिला कर खड़ा हो जाएगा। फिर मामला नेट रनरेट पर पहुंच जाएगा। जरा सोच कर देखिए कि जिस पाकिस्तान को साउथ अफ्रीका से हारकर सारा हिंदुस्तान कब का कराची ड्रॉप कर आया है, अगर वह सेमीफाइनल में पहुंच गया तो भारत में कैसा मातम होगा। इसलिए कह रहे हैं, बांग्लादेश के खिलाफ जीत हर हाल में जरूरी है।

अब आपको दोनों ही टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन बता देते हैं। सबसे पहले बात भारतीय टीम की- बल्लेबाज के तौर पर केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और ऋषभ पंत टीम का हिस्सा होंगे। दिनेश कार्तिक चोट के कारण यह मुकाबला नहीं खेलेंगे। ऑलराउंडर के तौर पर आर अश्विन, अक्षर पटेल और हार्दिक पंड्या टीम में रहेंगे। मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह तेज गेंदबाजी की कमान संभालेंगे।

अब बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन की तरफ नजरे इनायत करिए…! नजमुल हुसैन शान्तो, सौम्य सरकार, लिटन दास,यासिर अली और नूरुल हसन के तौर पर 5 प्रॉपर बल्लेबाज बांग्लादेशी टीम का हिस्सा होंगे। शाकिब अल हसन, अफीफ हुसैन और मोसादेक हुसैन के रूप में 3 ऑलराउंडर बांग्लादेश की तरफ से हर हाल में मैदान में उतरेंगे। तस्कीन अहमद, हसन महमूद और मुस्तफिजुर रहमान बांग्लादेशी तेज गेंदबाजी की कमान संभालेंगे।

अब तक हिटमैन ने बांग्लादेश के खिलाफ 11 मुकाबले खेले हैं, जिनमें उनके बल्ले से 5 अर्धशतकों की मदद से 452 रन आए हैं। इस वर्ल्ड कप के सुपर 12 कैटेगरी में अब तक तीन मुकाबलों में विराट ने 157 तो वहीं सूर्या ने 144 रन बनाए हैं। अगर इन तीनों का बल्ला बांग्लादेश के खिलाफ एक साथ चल गया तो बेड़ा पार हो जाएगा…! बाकी दिल तो यही कह रहा है कि अबकी बार वर्ल्ड कप हर हाल में हिंदुस्तान आएगा।

Social Media Share