रूड़की, पुल की हालत जर्जर ,गुजरात के मोरबी में केबल से बने पुल के टूटने से भी नहीं ली जा रही है सुध। 

उत्तर प्रदेश उत्तराखंड

गुजरात के मोरबी में केबल से बने पुल के टूटने से भी रूड़की सिचाई विभाग या प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कोई भी राजनेता रूड़की में कई सालों पहले गंग नहर के ऊपर बने लोहे के पुल की सुध नही ले रहा

हालांकि इस पुल पर पूरी तरह से जंग लग चुका है और इसकी हालत काफी खस्ता हो चुकी है आपको बता दे कि 1955 के करीब बने इस लोहे के पुल को दोनों तरफ से तारों से रोका हुआ है और अगर एक तरह से कहा जाए तो इसे झूला पुल भी कहा जाता है

हालांकि इस पुल से पैदल या साइकिल लेकर ही लोग गुज़रते है पर इसकी हालात काफी जर्जर हो चुकी है इसी पुल के निकट सिचाई विभाग के कार्यलय मौजूद है और सभी अधिकारी यही बैठते है वहीं कई भाजपा और कांग्रेस सहित कई दलों के विधायकों के भी यही आसपास भवन भी है पर सभी लोग इस सब से बेखबर शायद किसी बड़े हादसे का इंतज़ार कर रहे है

Social Media Share