देहरादून मे चाकू दिखाकर पर्स लूटने वाले तीन आरोपियों को रायपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेशी के बाद तीनों को जेल भेज दिया है…वही एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि बुधवार शाम को सोमनाथ नगर रायपुर के पास तीन अज्ञात बदमाशों ने चाकू दिखाकर सुहैल निवासी आजाद नगर कॉलोनी, रायपुर से पर्स लूट लिया था। वही पुलिस ने आरोपियों को डीएल रोड़ पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया । आरोपियों की पहचान आशु, रोहित व सौरभ निवासी ऋषिनगर के रूप में हुई है।