कपकोट क्षेत्र से चरस तस्करी कर रहे, ग्रामीणों, और व्यापारियों कि धर पकड़ के क्रम में बागेश्वर Sog टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है, बागेश्वर जिले कि sog कि टीम ने 03 किलो 22 ग्राम चरस के साथ कपकोट तहसील के दोबाड, और बघर गाँव के दो लोगो रतिया पुल गोलना के पास से गिरफ्तार किया गया है, मामले का खुलासा करते हुये, बागेश्वर एसपी हिमांशु कुमार वर्मा का कहना है, कि बागेश्वर जिले में नशे के खिलाफ अभियान सघन रूप से चलाया जा रहा है, तीन दिंनो तीन बड़ी कार्रवाई करते हुये, अब तक 10 किलो से अधिक चरस पकडी गयी है, बागेश्वर में नशे का कारोबार करने वाले लोगों को एसपी बागेश्वर हिमांशु कुमार वर्मा ने चेतावनी देते हुये , कहा कि जल्द से जल्द नशे के काम को छोड़ दे,