जहां एक ओर उत्तराखंड सरकार गड्ढा मुक्त सड़क की बात कर रही है वहीं टिहरी जिले के घनसाली के लाटा-भटगांव मोटर मार्ग के खस्ता हाल, दुर्घटना को दावत दे रही है सड़क,ग्रामीण परेशान,15 साल से नही हुआ सड़क पर डामरीकरण
जहां एक ओर उत्तराखंड सरकार गड्ढे मुक्त सड़क की बात कर रही है वहीं टिहरी जिले के घनसाली के लाटा-भटगांव मोटर मार्ग में खस्ताहाल है सड़क अपने बदहाली की हालत बयान कर रही है वहीं बदहाल सड़क दुर्घटना को दावत देती नजर आ रही है सड़क की बदहाल स्थिति को लेकर ग्रामीण काफी परेशान है कई बार शिकायत के बावजूद भी नही ली जा रही है सुध 15 सालों से सड़क पर नही किया गया है डामरीकरण
गौरतलब हो कि एक ओर उत्तराखंड सरकार इन दिनों उत्तराखंड की सड़कों को गड्ढा मुक्त सड़क की बात कर रही है वहीं दूसरी ओर टिहरी जिले के घनसाली विधानसभा के लाटा-भटगांव मोटरमार्ग की स्थित नाजुक बनी हुई है पिछले 15 साल पूर्व बनी लाटा- भटगांव मोटरमार्ग पर 15 सालों से डामरीकरण नही किया गया है ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार सड़क मार्ग पर दुर्घटनाएं हो चुकी है और कई लोग खराब सड़क के चलते अपनी जान गवां चुके हैं जिसके बाद ग्रामीणों ने कई बार जिलाप्रशासन सहित विभाग को सड़क की स्थिति और डामरीकरण की मांग की मगर विभाग ओर प्रशासन कोई सुध लेने को तैयार नही हैं
वहीं ग्रामीणों का कहना है कि भटगांव में 12 साल बाद दूधाधारी देवी का पूजन है जिसमे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री भी शिरकत कर सकते है जिसको देलहते हुए लोकनिर्माण विभाग खानापूर्ति के लिए सड़क पर मिट्टी बिछाई जा रही है अगर इस दौरान बारिस हुई तो सारी मिट्टी बहने के बाद सड़क की स्थिति और भी नाजुक हो जाएगी और भगवान न करें कि मेले में आ रहे श्रद्धालुओं के साथ कोई दुर्घटना की असंका बनी हुई है
वहीं ग्रामीण जनप्रतिनिधियों और घनसाली भाजपा विधायक शक्ति लाल शाह से भी खासा नाराज है ग्रामीणों का कहना है कि चुनाव के दौरान सभी नेता गांव के आखरी छोर तक पहुचते है विकास के वायदे करते हैं मगर चुनाव जीतने के बाद गांव की ओर देखते तक नही है
वहीं दूसरी ओर घनसाली के पूर्व विधायक भीम लाल आर्य का कहना है कि अगर घनसाली विधान सभा की तमाम सड़कों पर दो सप्ताह के अंदर कार्य नही किया गया तो वह राजधानी देहरादून में लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता के कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन करेंगे
पूर्व विधायक घनसाली भीम लाल आर्य ने जल्द कार्य शुरू न करने पर उग्रान्दोलन की चेतावनी दी है।