हरिद्वार में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने वालों की इन दिनों शामत आई हुई है।

उत्तराखंड क्राइम हरिद्वार

हरिद्वार में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने वालों की इन दिनों शामत आई हुई है। प्रशासन की टीम लगातार सिंचाई विभाग की जमीन पर पसरा अतिक्रमण हटा रही है। आज भी रोड़ी बेलवाला क्षेत्र में जमा अतिक्रमण और अवैध कब्जे पर प्रशासन का बुलडोजर जमकर गरजा। इस दौरान कई एकड़ जमीन को कब्जे और अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। इन सभी अतिक्रमणकारियों को पहले ही नोटिस दिए जा चुके थे। कार्रवाई के दौरान मौके पर मौजूद रहे सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि जल्दी ही जमीन के चारों तरफ फेंसिंग लगा दी जाएगी। जिसके बाद अतिक्रमणकारी वापस नहीं लौट सकेंगे।

Social Media Share