आप पार्टी जश्न, दिल्ली एमसीडी चुनाव की मतगणना में बढ़त मिलने के बाद आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं में जश्न

उत्तराखंड

दिल्ली एमसीडी चुनाव की मतगणना में बढ़त मिलने के बाद आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है। हरिद्वार में उत्साहित आप कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की खुशी का इजहार किया। इतना ही नहीं आप कार्यकर्ता ढोल की थाप पर थिरकते हुए भी नजर आए। इस दौरान आप नेताओं ने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल की नीतियों से प्रभावित होकर दिल्ली की जनता ने पूर्ण बहुमत के साथ दिल्ली एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी को वोट दिया है। इससे पूरे देश में में एक अच्छा संदेश जाएगा और लोग आम आदमी पार्टी के साथ जुड़ेंगे। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में भी अब आम आदमी पार्टी बेहतर प्रदर्शन करेगी और भाजपा सरकार को सबक सिखाएगी।

Social Media Share