बेस चिकित्सालय पिथौरागढ़ के संचालन के संबंध में जिलाधिकारी पिथौरागढ़ रीना जोशी की अध्यक्षता में जिला कार्यालय पिथौरागढ़ में बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी महोदय ने प्रधानाचार्य बेस चिकित्सालय अरविंद कुमार बरोनिया को निर्देश दिए की मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी और मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा से लाए जाने वाले उपकरणों/सामान जैसे आईसीयू बेड, बंटी लेटर बेड, सामान्य बेड, मॉनिटर, डिस्पोजल बेडशीट, डेंटल चेयर, पल्स ऑक्सीमीटर, आदि अन्य उपयोगी सामान को लाकर जल्द से जल्द बेस चिकित्सालय में स्थापित करें और मुख्य चिकित्सा अधिकारी से समन्वय स्थापित कर 1 सप्ताह के भीतर बेस चिकित्सालय, पिथौरागढ़ का संचालन करें।
जिलाधिकारी महोदय ने परियोजना मैनेजर ब्रिडकुल संजय कुमार जैन को बेस चिकित्सालय में डाक्टर, नर्स आदि के लिए अलग बाथरूम/टॉयलेट और ओपीटी के अंदर ही डॉक्टर/नर्स के लिए बाथरूम/टॉयलेट बनाने के साथ ही बेस चिकित्सालय में जो भी कार्य शेष बचा है उसको शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी द्वारा प्रधानाचार्य बेस चिकित्सालय अरविंद कुमार बरोनिया और मुख्य कोषाधिकारी वीरेंद्र रावत को संयुक्त रूप से बैंक खाता खोलने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर एसडीएम सदर अनुराग आर्य, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एचएस ह्यांकि, सीएमएस चिकित्सा विभाग जेएस नवियाल, प्रधानाचार्य बेस मेडिकल कॉलेज अरविंद कुमार बरोनिया, परियोजना मैनेजर ब्रिडकुल संजय कुमार जैन, मुख्य कोषाधिकारी वीरेंद्र रावत आदि उपस्थित रहे।