मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार 20 मार्च को नैनीताल दौरे पर आयेंगे

उत्तराखंड

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार 20 मार्च को नैनीताल जनपद के भ्रमण पर आ रहे हैं। वे नैनीताल एवं रामनगर में विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग करेंगे।

इस आशय की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि मुख्यमंत्री सोमवार को प्रातः 10:45 बजे अपने गृहनगर खटीमा से प्रस्थान कर 11:00 नैनीताल स्थित कैलाखान हेलीपैड पहुंचेंगे। यहां से वह सीधे डी0एस0ए0 मैदान पहुंचेंगे और स्वर्गीय एन0 के0 आर्य मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के पुरस्कार वितरण समारोह में प्रतिभाग करेंगे।

यहां से मुख्यमंत्री 01:10 बजे रामनगर के लिए रवाना होंगे और छोई हनुमान धाम में भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित दिव्यांग सहायतार्थ शिविर में शामिल होंगे। इसके पश्चात् मुख्यमंत्री देहरादून के लिए रवाना होंगे।

Social Media Share