उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में एक डेलिगेशन यूएई दौरे पर है. इसी बीच उत्तराखंड एसोसिएशन ऑफ यूएई और भारतीय प्रवासियों ने एक कार्यक्रम आयोजित किया.
इस कार्यक्रम में सीएम धामी को उत्तराखंडी टोपी पहनकर सम्मानित किया गया.
देहरादून: इस साल दिसंबर में आयोजित होने जा रही ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) को लेकर तैयारियां जोरों से चल रही हैं. उत्तराखंड में अधिक से अधिक निवेश हो, इसको देखते हुए उत्तराखंड सरकार ना सिर्फ देश बल्कि विदेशों में जाकर निवेशकों को लुभा रही है. इसी क्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत के साथ एक डेलिगेशन UAE दौरे पर गया है. इसी बीच सीएम धामी के लिए उत्तराखंड एसोसिएशन ऑफ यूएई और भारतीय प्रवासियों ने कार्यक्रम आयोजित किया.
सीएम ने उत्तराखंडी प्रवासियों से देवभूमि आने का किया आग्रह: आयोजित कार्यक्रम में उत्तराखंड के प्रवासियों से मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पर्यटन, धार्मिक, अध्यात्म, स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार समेत तमाम क्षेत्रों में विकास कार्य किये जा रहे हैं. ऐसे में उन्होंने उत्तराखंड के प्रवासियों से साल में एक बार देवभूमि आने की अपील की है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के प्रवासी विदेश में रहकर भी अपनी संस्कृति और परंपरा से जुड़े हुए हैं, जोकि सराहनीय है.
उत्तराखंडी होने पर गर्व: सीएम धामी ने कहा कि दिसंबर में देहरादून में आयोजित होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में अधिक से अधिक निवेशकों की भागीदारी के लिए वो विदेश दौरे पर हैं. उत्तराखंड देवभूमि होने के साथ ही योग और आध्यात्मिक भूमि है. हमारा राज्य देश की समृद्धि और सांस्कृतिक विरासत का एक प्रतीक है. ऐसे में हमें गर्व है कि हमारी जड़ें उत्तराखंड से जुड़ी हुई हैं.
40 हजार करोड़ के एमओयू हो चुके साइन: सीएम ने कहा कि अप्रवासी भाई-बहनों और उत्तराखंड सरकार के बीच बेहतर तालमेल बनाने और उनके निवेश प्रस्ताव पर तत्काल कार्रवाई करने के लिए उत्तराखंड अप्रवासी सेल बनाया गया है. उन्होंने कहा कि अभी तक करीब 40,000 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों पर एमओयू साइन हो चुके हैं. राज्य सरकार का लक्ष्य है कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में करीब 2.5 लाख करोड़ का निवेश लाया जाए.
उद्योगपतियों और प्रवासी भारतीयों से मिलेंगे सीएम: सीएम ‘इन्वेस्ट इन उत्तराखंड’ अभियान के तहत संयुक्त अरब अमीरात में उद्योगपतियों और प्रवासी भारतीयों से मिल रहे हैं. साथ ही उत्तराखंड में निवेश के लिए आयोजित होने वाली बैठकों में भी शामिल होंगे.
A delegation led by Chief Minister Pushkar Singh Dhami is on UAE tour for the Uttarakhand Global Investors Summit 2023. Meanwhile, Uttarakhand Association of UAE and Indian expatriates organized a program.
In this program, CM Dhami was honored by wearing Uttarakhandi cap.
Dehradun: Preparations are going on in full swing for the Global Investors Summit to be held in December this year. In order to ensure maximum investment in Uttarakhand, the Uttarakhand government is wooing investors not only from within the country but also from abroad. In this sequence, a delegation along with Chief Minister Pushkar Singh Dhami and Cabinet Minister Dhan Singh Rawat has gone on UAE tour. Meanwhile, Uttarakhand Association of UAE and Indian expatriates organized a program for CM Dhami.
CM urges Uttarakhand migrants to come to Devbhoomi: In the program organized, Chief Minister Dhami told the migrants of Uttarakhand that under the leadership of Prime Minister Narendra Modi, development work is being done in various fields including tourism, religious, spirituality, health, education and employment. . In such a situation, he has appealed to the migrants of Uttarakhand to come to Devbhoomi once a year. He said that the migrants of Uttarakhand are connected to their culture and tradition even while living abroad, which is commendable.
Proud to be an Uttarakhandi: CM Dhami said that he is on a foreign tour to seek participation of more and more investors in the Global Investors Summit to be held in Dehradun in December. Apart from being the land of Gods, Uttarakhand is also a land of yoga and spirituality. Our state is a symbol of the country’s prosperity and cultural heritage. In such a situation, we are proud that our roots are connected to Uttarakhand.
MoUs worth Rs 40,000 crore have been signed: CM said that Uttarakhand Immigrant Cell has been formed to create better coordination between the immigrant brothers and sisters and the Uttarakhand government and to take immediate action on their investment proposals. He said that so far MoUs have been signed on investment proposals worth about Rs 40,000 crore. The state government aims to bring investment of about Rs 2.5 lakh crore in the Global Investors Summit.
CM will meet industrialists and NRIs: CM is meeting industrialists and NRIs in UAE under the ‘Invest in Uttarakhand’ campaign. Will also participate in the meetings organized for investment in Uttarakhand.