उत्तराखंड में बाघों के शिकारकों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून की कठोर कार्रवाई का ऐलान

उत्तराखंड नैनीताल

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड में बाघों का शिकार करने वाले और इस अपराध में लिप्त रहने वालों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) व गैंगस्टर के तहत कार्रवाई होगी।

सीएम शुक्रवार को कार्बेट के झिरना जोन आए थे और यहां सुरक्षा कमिर्यों के साथ गश्त भी की थी।

रविवार को सीटीआर के निदेशक धीरज पांडे ने बताया कि मुख्यमंत्री ने सफारी के दौरान कहा था कि राज्य में पांच सौ से अधिक बाघ हैं। जो करीब दो लाख लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार दे रहे हैं। इससे लगभग बीस हजार करोड़ का कारोबार हो रहा है।

 

उत्तराखंड के सभी 13 जिलों में बाघ

उत्तराखंड देश का पहला ऐसा राज्य है, जहां सभी 13 जिलों में बाघ हैं। पहाड़ों में शक्ति स्थल मां पूर्णागिरि, गर्जिया मां, चंडी महाकाली ,मां जयंती, मां बाराही देवी आदि भवानी मां के स्वरूप है। इन सभी शक्ति स्थलों के आसपास शक्ति की सवारी यानी बाघों की मौजूदगी है। कार्बेट पार्क से सटे पश्चिमी वृत्त में ही 216 टाइगर हो गए है। उन्होंने जंगल के राजा बाघ को सुरक्षा देने के लिए पैदल गश्त को जरूरी बताया।

Guldar Terror: शिकारी जॉय हुकिल की एक गोली में ढेर हुआ चौरास का आदमखोर गुलदार, महिला को बना चुका था निवाला

सीएम ने दिए सख्त कार्रवाई के आदेश

सीएम ने टाइगर प्रोटेक्शन फोर्स भी जल्द बनाने की बात कही। उन्होंने चीफ वार्डन वाइल्डलाइफ को अब तक पकड़ी गई खालों की जांच करने को कहा। बाघ यहां के होंगे तो सख्त कार्रवाई होगी।

सशस्त्र ट्रेनिंग के दिए हैं निर्देश

गृह मंत्री को भी वन कर्मियों को सशस्त्र ट्रेनिंग दिए जाने का सुझाव दिया है। जंगल सुरक्षित करने के लिए वन क्षेत्रों से जमीन जिहाद के नाम पर हो रहे अतिक्रमण धार्मिक चिन्ह हटाए हैं। टाइगर टूरिज्म बढ़ाने को रामनगर तराई डिवीजन में एक और गेट पर्यटकों के लिए खोला जा रहा है।

 

Chief Minister Pushkar Singh Dhami said that action will be taken against those who hunt tigers in Uttarakhand and those who indulge in this crime under the National Security Act (NSUKA) and Gangsters.

CM had come to Jhirna Zone of Corbett on Friday and also patrolled here along with security personnel.

On Sunday, CTR Director Dheeraj Pandey said that the Chief Minister had said during the safari that there are more than five hundred tigers in the state. Which is providing direct and indirect employment to about two lakh people. Due to this, a business of about twenty thousand crores is being done.

Tiger in all 13 districts of Uttarakhand

Uttarakhand is the first state in the country where there are tigers in all 13 districts. The Shakti places in the mountains are the forms of Maa Purnagiri, Garjiya Maa, Chandi Mahakali, Maa Jayanti, Maa Barahi Devi etc. Bhavani Maa. There is presence of Shakti rides i.e. tigers around all these Shakti Sthals. There are 216 tigers in the western circle adjacent to Corbett Park. He described foot patrolling as necessary to provide security to the tiger, the king of the jungle.

Guldar terror: Chauras’ man-eater Guldar was killed by a bullet of hunter Joy Hukil, had turned the woman into a morsel.

CM ordered strict action

CM also talked about forming Tiger Protection Force soon. He asked the Chief Warden Wildlife to examine the skins caught so far. If tigers are from here then strict action will be taken.

Instructions have been given for armed training

The Home Minister has also been suggested to provide armed training to the forest personnel. To secure the forest, religious symbols have been removed from the forest areas due to encroachment on land in the name of Jihad. To increase tiger tourism, another gate is being opened for tourists in Ramnagar Terai Division.

Social Media Share