Minister ka Gussa मंत्री रेखा आर्य का गुस्सा एक बार फिर फूटा है। मीटिंग के दौरान का ये वीडियो देखिये और सुनिए कि कैसे इस बार वो अपनी विभागीय अधिकारी पर बेहद गुस्से में नज़र आ रही है… आपको बता दें कि ये पहला मौक़ा नहीं है जब मंत्री आर्या ने अफसरों की क्लास लगायी हो महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ले रहीं है विधानसभा में विभागीय अधिकारी के साथ बैठक…
Minister ka Gussa बैठक में विभागीय मंत्री रेखा आर्या ने अधिकारियों को लगाई फटकार
Mantri rekha arya ka Gussa देखें वीडियो
Minister ka Gussa बैठक के विभागीय कार्यो की प्रगति रिपोर्ट की ली जा रही जानकारी , बैठक में महिला सशक्तिकरण व महिला कल्याण के सचिव और विभागीय अधिकारी हैं मौजूद , आधी अधूरी तैयारियों पर महिला कल्याण निदेशक पर नाराज हुईं कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या
आप देख सकते है की विभागीय अधिकारीयों के ढुलमुल जवाब पर कैसे मंत्री रेखा आर्या का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुँच गया और वो मीटिंग के दौरान चेतावनी और सख्त कार्यवाही की बात भी कह रही है। बिना तैयारी के बैठक में आना अधिकारियों की है घोर लापरवाही-रेखा आर्या