कितनी साक्षी-कितने साहिल? लव जिहाद पर शहर-शहर बवाल, एक जैसा है पीड़िताओं का दर्द
दिल्ली में साक्षी की हत्या के पीछे लव जिहाद का कितना एंगल है, ये पुलिस की जांच के बाद सामने आएगा. लेकिन देश की राजधानी में जब एक केस सामने आता है तो देश के दूसरे हिस्सों से भी ऐसे मुकदमों की चर्चा और खबरें आनी शुरू हो जाती हैं, जहां मुस्लिम युवकों पर हिंदू लड़कियों के साथ अत्याचार और हत्या तक के आरोप लगे हैं.
दिल्ली में साक्षी मर्डर केस ने सभी को झकझोर कर रख दिया है. साक्षी की हत्या के बाद लव-जिहाद का जिन्न एक बार फिर बोतल से बाहर घूमता दिख रहा है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान से लेकर छतीसगढ़ और झारखंड तक देश के किसी न किसी कोने से हर रोज ऐसी खबरें सामने आ रही हैं, जिसमें आरोप लग रहा है कि मुस्लिम युवक मोहब्बत के नाम पर धोखा करके हिंदू लड़कियों को सता रहे हैं. कई जगह हत्याएं भी हुई हैं.
शहर-शहर मोहब्बत के नाम पर मजहबी साजिश और प्यार के नाम पर अवैध धर्मांतरण की साजिशों के आरोप लग रहे हैं. ये सारे केस पुलिस के पास हैं. हालांकि, पुलिस की जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि इन दावों में कितनी सच्चाई है.
चाकुओं से गोदकर साहिल ने की साक्षी की हत्या
दिल्ली में 20 साल के साहिल ने साक्षी की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी थी. साहिल ने बेरहमी से साक्षी पर 20 से ज्यादा वार किए थे. इसके बाद भी वह नहीं माना उसने कई बार साक्षी को पत्थरों से कुचला. पुलिस ने साहिल को बुलंदशहर से गिरफ्तार भी कर लिया. साक्षी मर्डर केस के खिलाफ देश के अलग अलग हिस्सों में हिंदूवादी संगठन प्रदर्शन कर रहे हैं. साक्षी के कातिल को सजा ए मौत की मांग की जा रही है. इस वारदात में कानून व्यवस्था, महिला सुरक्षा और अपराधियों के बेखौफ होने से ज्यादा लव जिहाद की चर्चा हुई.