“जसप्रीत पर अचानक हमला करके उसे पास के पेड़ पर फेंक दिया। इससे पहले गुलदार उसे अपना निवाला बनाता है, जिसके बाद उसकी बहन चिल्लाना शुरू कर देती है।”
“उत्तराखंड के देवप्रयाग के गोसिल गांव (Gosil village of Devprayag, Uttarakhand) में गुलदार ने एक दस साल के बच्चे पर हमला किया। इस हमले के परिणामस्वरूप, बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया है और उसे हायर सेंटर में चिकित्सा देने के लिए रेफर किया गया है। घटना बुधवार की देर शाम को हुई है।”
“जसप्रीत अपनी बहन के साथ मवेशियों के लिए घास (Jaspreet with his sister getting grass for cattle) लेने गया था। उसके पिता सुशीलदास ने बताया कि गुलदार ने जसप्रीत पर अचानक हमला कर उसे उठाकर पास के पेड़ पर फेंक दिया। इससे पहले गुलदार ने उसे अपना निवाला बनाता और उसकी बहन ने चिल्लाना शुरू किया। इस पर आस-पास के लोग शोर मचाते हुए मौके पर पहुंच गए, जिसके बाद गुलदार बच्चे को छोड़कर भाग निकला।”
“इस हमले में गुलदार ने बच्चे के सिर और चेहरे पर नाखूनों से हमला किया और उसको गंभीर रूप में लहूलुहान कर दिया। इसके बाद परिजन ने बच्चे को तुरंत सीएचसी हिंडोला ले जाया, और वहां से श्रीनगर रेफर किया गया। यहां से बच्चे को ऋषिकेश एम्स भेजा (Rishikesh sent to AIIMS) गया, लेकिन वहां बेड न मिलने के कारण उसे देहरादून के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया।”
इलाज का खर्च उठाएगा वन विभाग
रेंजर दीक्षा भट्ट ने बताया कि वह भी घायल बच्चे के उपचार के लिए देहरादून पहुंची हैं। चिकित्सकों ने बच्चे के सिर के ऑपरेशन की बात कही है। उन्होंने कहा कि वन विभाग बच्चे के इलाज का खर्चा उठाएगा। उधर गोसिल गांव में वन कर्मियों की टीम की तैनाती के साथ पिंजरा भी लगाया जा रहा है।