बहादराबाद के प्रेम राइस मिल में कालाबाजारी, गोदाम से भारी मात्रा में सरकारी चावल बरामद

उत्तराखंड हरिद्वार

बहादराबाद के प्रेम राइस मिल में कालाबाजारी की सूचना के बाद कार्रवाई की गई है और उस गोदाम को सीज किया गया है।

“हरिद्वार में सरकारी राशन (Government ration in Haridwar) की कालाबाजारी पर एसडीएम अजयवीर सिंह ने गुरुवार सुबह एक राइस मिल में छापा मारा। इसके दौरान गोदाम से भारी मात्रा में सरकारी चावल बरामद हुआ।”

“एसडीएम ने बताया कि प्रेम राइस मिल में कालाबाजारी की सूचना मिली थी, जिसके बाद कार्रवाई की गई है। उस गोदाम को सीज किया गया है, और संबंधित आरोपियों के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं।”

इस दौरान राजस्व उप निरीक्षक देवेश घिल्ड़ियाल, (Revenue Sub Inspector Devesh Ghildiyal) आशीष ममगाईं, मंडी निरीक्षक देवेंद्र कुमार त्यागी, मंडी सहायक अजय भी मौके पर मौजूद रहे।

Social Media Share