कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने,मुख्यमंत्री द्वारा की गयी खेल विभाग की घोषणाओं की स्थिति सहित कई अन्य बिंदुओं पर समीक्षा ली!

Uncategorized उत्तराखंड देहरादून/मसूरी राजनीति

रिपोर्ट,पवन नैथानी,

आज खेल निदेशालय देहरादून कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने खेल विभाग के सचिव, निदेशक और समस्त जनपदों के जिला क्रीड़ा अधिकारियों के साथ खेल विभाग की महत्वपूर्ण विषयों के संबंध में बैठक ली! बैठक में मंत्री ने जिला क्रीड़ा अधिकारियों को आवंटित हुए कुल बजट की अतिथि स्थिति, पूर्व की बैठकों में समीक्षा के दौरान दिये गये निर्देशों पर हुई कार्यवाही,साथ ही कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने मा.मुख्यमंत्री जी द्वारा की गयी घोषणाओं की स्थिति सहित कई अन्य बिंदुओं पर समीक्षा ली! बैठक में अधिकारियों को सभी घोषणाओं को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए गए!

वहीं बैठक में अधिकारियो को कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने “मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना” से लाभान्वित बच्चों के एक वर्ष तक का फीडबैक लेने के निर्देश भी दिए!

साथ ही इस दौरान संविदा में तैनात खेल कोचों के मानदेय को बढ़ाने के लिए भी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि जल्द ही प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजें!

राज्य में प्रस्तावित 38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के संबंध अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए कि जहां-जहां पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन होना है वहां पर चल रहे निर्माण कार्यों को तय समय पर पूरा कर लिया जाए!

साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिए कि खेल मैदान या फिर स्टेडियम निर्माण के परिपेक्ष्य में आ रही दिक्कतों को संबंधित जनप्रतिनिधियों को अवगत कराएं वन पंचायत या वन विभाग की दिक्कतों को संबंधित  के लिए अवगत कराए, जिससे उनका निर्माण कार्य हो सके!

इस अवसर पर खेल सचिव IPS श्री अभिनव कुमार जी, खेल निदेशक श्री जितेंद्र सोनकर जी, संयुक्त निदेशक खेल श्री धर्मेंद्र भट्ट जी, संयुक्त निदेशक खेल श्री एस. के. शार्की जी,सहायक निदेशक खेल श्री एस. के. डोभाल जी, महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री राजेश ममगाई जी सहित समस्त जिला क्रीड़ा अधिकारी व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे!

Social Media Share