ऋषिकेश और हरिद्वार में अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।

उत्तराखंड भारत मौसम सोशल मीडिया वायरल स्वास्थ्य हरिद्वार

उत्तराखंड में लागातार बारिश का सिलसिला जारी है। जिसके चलते नदियां भी उफान पर हैं। भारी बारिश के कारण अलकनंदा नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण श्रीनगर डैम  से पानी छोड़ने की सूचना जारी की गई थी।जिसके  बाद सुबह साढ़े नौ बजे डैम से पानी छोड़ा गया है। यह पानी  देवप्रयाग, ऋषिकेश होते हुए एक बजे हरिद्वार पहुंचेगा। जिसके चलते देवप्रयाग, ऋषिकेश और हरिद्वार में अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।

आपको बता दे कि  देवप्रयाग, हरिद्वार और ऋषिकेश में गंगा का जलस्तर बढ़ा हुआ है। गंगा इस समय खतरे के निशान पर बह रही हैं।इसे देखते हुए केंद्रीय जल आयोग की ओर से दोपहर बाद गंगा का जलस्तर बढ़ने का अलर्ट जारी किया गया है। इस कारण हरिद्वार और ऋषिकेश में अलर्ट जारी किया गया है। वहीं नदी किनारे वाले क्षेत्रों में प्रशासन द्वारा मुनादी भी करवाई जा रही है।

Social Media Share