Pawan naithani
नई टिहरी/ घनसाली । अटल आदर्श उत्कृष्ट राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज अखोडी टिहरी गढ़वाल में आज अभिभावक शिक्षक संघ की आम बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में अभिभावकों ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया,प्रधानाचार्य श्री सुरजन सिंह शाह राजकीय इंटर कालेज अखोड़ी टिहरी गढ़वाल। ने सभी अभिभावकों का विद्यालय परिवार की ओर से स्वागत किया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने कहा कि विद्यालय विकास और अनुशासन बनाये रखने में अभिभावकों की महत्वपूर्ण भूमिका है।अभिभावकों को निरन्तर अपने बच्चो की गतिविधियों के बारे में शिक्षकों से सम्पर्क करना चाहिए तथा उनकी प्रगति के बारे में जानकारी हासिल करनी चाहिए।
विद्यालय के 5 निर्धन छात्र छात्राओं को बाला सुन्दरी फाउंडेशन संस्था द्वारा विगत कई वर्षों से एक वर्ष का शुल्क दिए जाने पर सभी अभिभावकों की ओर से बाला सुंदरी फाउंडेशन का का आभार व्यक्त किया ।
श्री आशीष राजनीति विज्ञान की शिक्षक द्वारा विस्तार पूर्वक शिक्षक अभिभावक संघ के उद्देश्यो और कर्तव्यों पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला गया उन्होंने विद्यालय की समस्त गतिविधियों की जानकारी अभिभावकों को साझा करते हुए कहा कि यदि अभिभावक सजग है तो बच्चा अवश्य अपनी मंजिल को प्राप्त करता है । विद्यालय की सम्पूर्ण प्रगति आख्या अध्यापक श्री आशीष जी द्वारा आम बैठक में प्रस्तुत की गई।बैठक में सभी अभिभावकों ने विद्यालय अनुशासन शैक्षणिक गतिविधियों की सराहना की।पूर्व पी टी ए अद्यक्ष श्री मनमोहन सिंह मेहरा साथ ही पूर्व अध्यापक श्री भगवान सिंह राणा, पूर्व प्रधान और पूर्व पी टी ए अध्यक्ष श्री सरोप सिंह मेहरा, पूर्व बीडीसी मेंबर विक्रम कुंवर, करण सिंह घणाता, दिनेश नेगी ,कुलदीप चौधरी आदि सभी लोगों ने अभिभावकों से विद्यालय विकास में अपना सहयोग देने हेतु अनुरोध किया।
साथ ही भिलंगना ब्लॉक प्रमुख श्रीमती बसुमति घणाता ने जीवन मे अनुशासन के महत्व पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डालते हुए कहा कि बच्चे की प्रथम पाठशाला उसका घर है और उसके माता पिता उसके प्रथम गुरु है अतः हर माता पिता को अपने बच्चो में अच्छे संस्कार विकसित करने चाहिए। सभी से अनुरोध किया कि बच्चो में अनुशासन की आदत घर से ही डालनी चाहिए। प्रमुख जी ने नवीन कार्य करणी को शुभकामनाएं प्रेषित की।
विद्यालय की नवीन कार्यकारिणी का गठन निर्विरोध सम्पन्न हुआ
नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री विक्रम घणाता एवं कार्यकारिणी ने सभी को विद्यालय विकास में अपना योगदान देने की अपील की श्री विक्रम घणाता राजकीय इंटर कॉलेज अखोडी के दूसरी बार अभिभावक संघ के अध्यक्ष बने हैं। इससे पहले अध्यापकों की कमी से जूझ रहे आदर्श विद्यालय राजकीय इंटर कॉलेज अखोडी के गेट पर विक्रम घणाता के नेतृत्व में कॉलेज के गेट पर कई दिनों तक धरना प्रदर्शन और भूख हड़ताल तक की थी,मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आश्वासन के बाद भी स्थिति अभी भी ज्यों की त्यों है अब बड़ी जिम्मेदारी प्रधानाचार्य सुरजन सिंह साह जो की विभाग से लगातार पत्राचार कर रहे हैं और पीटीए अध्यक्ष विक्रम घणाता के कंधों पर है अध्यापकों की कमी दूर करने और अपने बच्चों के सुदृढ़ भविष्य बनाने के लिए