जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण ने ग्रामीणों के साथ मनाया हरेला, 400 पौधों का किया रोपण।

My Blog Uncategorized उत्तराखंड टिहरी सोशल मीडिया वायरल

प्रदेशभर में हरेला पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है वहीं टिहरी जनपद के विकास खंड भिलंगना स्थित ग्यारह गांव पट्टी के ग्राम पंगरियाण में जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण ने हरेला पर्व कार्यक्रम के तहत गांव के घंडियाल धार तोक में 400 से अधिक फलदार पौधो का रोपण किया है। साथ जिला पंचायत अध्यक्ष ने पूरे जिला पंचायत सदस्यों से 200 पेड़ों का रोपड़ करने का आह्वान कियाह है!

रविवार को जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण ने अपनी जिला पंचायत क्षेत्र के ग्राम पंगरियाणा में वन विभाग के सहयोग से 400 फलदार पौधों का रोपण किया है। जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि अगर आज पेड़ नहीं लगाएंगे तो आने वाली पीढ़ी के हम लोग एक बहुत बड़ी समस्या खड़ी कर रहे है। इसी लिए हर ग्रामीण को अपने अपने घरों के आस पास जरूर पौध रोपड़ करना चाहिए जिससे पर्यावरण को बचाया जा सकता हैं और इंसान को शुद्ध हवा पानी मिल सके जल है तो जीवन है और जीवन है तो कल है के नारे के साथ उन्होंने अपने जिला पंचायत क्षेत्र के घंडियाल धार तोक में पौध रोपड़ कर ग्रामीणों को के सैकड़ों फलों के पेड़ों का वितरण किया है जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सज्वान ने कहा कि मेरे द्वारा क्षेत्र के ग्राम पंचायत महर गांव को वर्ष 2021 में गांव के चौमुखी विकास के लिए गोद लिए गया था जिस में ग्रामीणों की सभी मूलभूत सुविधाओं को पूरा कर लिया गया है गांव बहुत जल्द अब आदर्श ग्राम पंचायत की श्रेणी में शामिल हो जाएगा इस मौके पर सोना सजवान ने आपदा से प्रभावित सुमर्थ गांव के वाचस्पति नौडियाल के घर जाकर उन को भी मदद करने का आश्वाशन दिया हैं।

Social Media Share