यहाँ काफी घरों में आज चूल्हा नहीं जला। हर तरफ दुःख हैं।

crime My Blog Uncategorized उत्तराखंड टिहरी स्वास्थ्य

गांव के समीप बंदराकोटी सौड़ में धरवालगांव के एक 9 वर्षीय बालक के झील में डूबने की खबर है। 9 वर्षीय बालक अपने भाई 12 वर्षीय के साथ भैंस चरा रहा था। फिर अनहोनी हो गई।कंडीसौड़ थाना पुलिस अपने बचाव उपकरण लेकर 2 घण्टे में ही झील में उतर गई थी। लेकिन बालक की बॉडी अभी नहीं मिली है। 12 वर्षीय भाई डर गया था और उसने अपने परिजनों को बताने में देर कर दी कि,भाई डूब गया …

बालक के पिता राजमिस्त्री हैं। यहाँ काफी घरों में आज चूल्हा नहीं जला। हर तरफ दुःख हैं। 2 दिन पहले पास के सरोट डोभन गांव में होनहार 19 वर्षीय बालक की झील में डूब कर मौत हो गई थी। महान भागीरथी नदी ने सदियों से अरबों लोगों को नया जीवन दिया था, लेकिन 2005 से जब से नदी झील में तब्दील हुई हैं लोगों को यह दैत्य दिखने लगी है। हर साल यहां आसपास के गांव के 5 से 10 बालकों की मृत्यु हो जाती है और सबसे बड़ा अफसोस उनकी डेड बॉडी तक नहीं मिलती !

Social Media Share