ब्रेकिंग : चमोली मुख्य बदरीनाथ मार्ग मायापुर #तबाही की बारिश ने #चमोली #मायापुर बाजार में मचाया #तांडव ! 

उत्तराखंड स्वास्थ्य

ब्रेकिंग : चमोली मुख्य बदरीनाथ मार्ग मायापुर #तबाही की बारिश ने #चमोली #मायापुर बाजार में मचाया #तांडव !

कई वाहन मलवे में दबे होने की आशंका । फिलहाल जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है ।

#देहरादून में भी जो विकराल बारिश रातभर से जारी है, उसके भय से मुझे रातभर नींद नहीं आई । स्वास्थ्य भी कुछ ठीक नहीं था । साथ ही न जाने क्यों अपने चमोली व गांव की चिंता संताए जा रही थी रातभर बेचैनी बनी रही ।

कई बार भाई को फोन करने की सोची तो लगा कि अभी रात बहुत है सब सोए होंगे फिन करना ठीक नहीं है ।

पत्नी भी मेरी बेचैनी से बार-बार नाराज होती रही कि बारिश यहां हो रही है और आप उतने दूर की सोच रहे हो, वहां सब ठीक होगा सो जाओ ।

फिर भी मेरा दिल नहीं माना सुबह लगभग सवा पांच बजे मायापुर में बड़े भाई अरविंद मैठाणी को मैंने फोन कर ही दिया तो उधर से आवाज आती है, कि अरे यार यहां काफी नुकसान हो गया है । बादल फट गया है ।

मैंने कहा फोटो वीडियो कुछ भेज दो तो उस वक़्त अंधेरा होने के कारण वह नहीं भेज पाए काफी कीचड़ मलवा हाईवे पर भी फैला हुआ है । लेकिन अब जो तस्वीर उन्होंने भेजी वह काफी दहशत वाली हैं ।  फिलहाल राहत की बात यह कि जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है । ईश्वर सबको सुरक्षित रखें । जय बदरीविशाल ।

Shashi Bhushan paras maithani

Social Media Share