33 यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर गिरी गहरी खाई में, उक्त घटना में अभी तक 8 व्यक्ति की मृत्यु तथा 27 व्यक्ति घायल हैं।

उत्तराखंड स्वास्थ्य

ब्रेकिंग न्यूज़ उत्तरकाशी गुजरात भावनगर के 35 लोग गंगोत्री से आ रहे थे अचानक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई गुजरात के यात्री ग तहसील भटवाडी के अन्तर्गत गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थान गंगनानी के पास गंगोत्री धाम से वापस आ रहे यात्रियों का वाहन (यूके07 पी ए 8585) 50 मीटरखाई में गिरने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उक्त घटना में अभी तक 8 व्यक्ति की मृत्यु तथा 27 व्यक्ति घायल हैं। जिनको एंबुलेंस और प्राइवेट वाहनों के माध्यम से जिला अस्पताल उत्तरकाशी के लिए रवाना किया गया है जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला एवं पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्यों का नेतृत्व कर रहे हैं। जिला प्रशासन, पुलिस , एनडीआरएफ,एसडीआरएफ, मेडिकल टीम मौके पर मौजूद है। घायलों को उपचार के लिए एम्बुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भटवाड़ी एवं जिला अस्पताल उत्तरकाशी भेजा रहा है।

उत्तराखंड की उत्तरकाशी जनपद में एक बस जो 33 यात्रियों को लेकर गंगोत्री से उत्तरकाशी की ओर आ रही थी, अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई

मिली जानकारी के अनुसार, लगभग 33 से 37 यात्रियों को लेकर गंगोत्री से उत्तरकाशी की ओर आ रही थी। इस दौरान बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। जिला आपदा प्रबंधन के अनुसार अब तक 19 घायलों को रेस्क्यू किया गया है।

घायलों को उपचार के लिए 108 एंबुलेंस से अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, एक शव बरामद हो चुका है। उत्तरकाशी के पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गई हैं। मौके पर दो और एंबुलेंस रवाना की गई हैं।

Social Media Share