प्रदेश सरकार अब अधिक से अधिक व्यक्तियों को उत्तराखंड आयुष्मान योजना के दायरे में लाने के लिए आयुष्मान भव अभियान चला रही है

उत्तराखंड स्वास्थ्य

प्रदेश सरकार इस समय पूरे प्रदेश में आयुष्मान भव अभियान चला रही है। इस अभियान में सरकार की एक मुख्य योजना अधिक से अधिक व्यक्तियों को आयुष्मान योजना से जोड़ने की है। इस योजना के अंतर्गत पंजीकृत परिवार के प्रत्येक सदस्य का आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है। इस योजना में प्रत्येक परिवार को प्रति वर्ष पांच लाख रुपये के निशुल्क उपचार की सुविधा दी जाती है।

प्रदेश सरकार अब अधिक से अधिक व्यक्तियों को उत्तराखंड आयुष्मान योजना के दायरे में लाने का काम कर रही है। इस कड़ी में अब मतदाता पहचान पत्र से भी आयुष्मान कार्ड बनाने का काम किया जा रहा है । सरकार का लक्ष्य अब लगभग 30 लाख व्यक्तियों को इस योजना से जोड़ने का है। प्रदेश प्रवक्ता वीरेंद्र सिंह बिष्ट का कहना है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का ड्रीम प्रोजेक्ट आयुष्मान भव योजना का लाभ आम जनता तक पहुंचाने के लिए विधानसभा जिला स्तर पर कैंप लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता वालंटियर के रूप में आम जनता को इन कैंपों तक ले जाने का काम कर रहे हैं और जो लोग छुटे हुए हैं उन लोगों के वोटर कार्ड को लेकर आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे है

Social Media Share