26 सितंबर को देश के प्रथम गांव माणा में माता मूर्ति उत्सव, 26 सितंबर को बदरीनाथ मंदिर दिनभर बंद रहेगा

उत्तराखंड पर्यटक

“25 सितंबर को बदरीकाश्रम क्षेत्र के क्षेत्रपाल घंटाकर्ण महाराज भगवान बदरीनाथ को माता मूर्ति मंदिर में आने का न्योता देंगे। 26 सितंबर को बदरीनाथ धाम में अभिषेक पूजा और बाल भोग के बाद सुबह 10 बजे बदरीश पंचायत से उद्धवजी की उत्सव डोली रावल और धर्माधिकारी संग माता मूर्ति मंदिर के लिए रवाना होगी। बामन द्वादशी पर्व पर 26 सितंबर को देश के प्रथम गांव माणा में माता मूर्ति उत्सव होगा। इस दिन भगवान बदरीनाथ दिनभर माता मूर्ति के सानिध्य में रहेंगे, जिससे 26 सितंबर को बदरीनाथ मंदिर दिनभर बंद रहेगा। दोपहर का भोग भी माता मूर्ति मंदिर में लगाया जाएगा।”

“25 सितंबर को बदरीकाश्रम क्षेत्र के क्षेत्रपाल घंटाकर्ण महाराज भगवान बदरीनाथ को माता मूर्ति मंदिर में आने का न्योता देंगे। 26 सितंबर को बदरीनाथ धाम में अभिषेक पूजा और बाल भोग के बाद सुबह 10 बजे बदरीश पंचायत (बदरीनाथ गर्भगृह) से उद्धवजी की उत्सव डोली रावल (मुख्य पुजारी) ईश्वर प्रसाद नंबूदरी, धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल संग माता मूर्ति मंदिर के लिए रवाना होगी। पूर्वाह्न 11 बजे उद्धव की डोली माता मूर्ति मंदिर पहुंचेगी, जहां माता मूर्ति और उद्धव की कई पूजाएं होंगी। बदरीनाथ का दोपहर का भोग भी माता मूर्ति मंदिर में लगेगा। अपराह्न तीन बजे अपनी माता मूर्ति से विदा लेकर उद्धव की उत्सव डोली बदरीनाथ धाम में विराजमान हो जाएगी, इस दौरान बदरीनाथ धाम के कपाट बंद रहेंगे। शाम को बामणी गांव से कुबेर के अवतारी पुरुष भी धाम में पहुंचकर पूजा-अर्चना करेंगे।”

Social Media Share