मुस्लिम धर्म के पवित्र धार्मिक स्थल कलियर शरीफ में उर्स की शुरुआत हो रही है जिसमे हिंदुस्तान के कोने कोने से दरगाह शाबिर साब कलियर के उर्स में आ रहे है इसके साथ ही पाकिस्तान से भी 110 जायरीन कलियर पहुँच रहे है जिनको प्यार और सम्मान देने के उद्देश्य से बक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स के द्वारा गंगाजल और भागवत गीता भेंट की जाएगी इस सम्बन्ध में बक्फ बोर्ड के चेयरमेन शादाब का कहना है कि हिंदुस्तान और पाकिस्तान के बीच प्यार का पैगाम भेजने के उद्देश्य से पाकिस्तान के मंदिरो में 150 करोड़ सनातनी परम्परा को मानने वालों की ओर से पवित्र ग्रन्थ भागवत गीता और गंगाजल भेंट की जाएगी जिससे दोनों धर्मो के बीच भाई चारे को बढ़ाया जा सके।